पुलिस की कार्रवाई : लूट की वारदात का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार
लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है
शहर में चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस ने एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर में चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस ने एक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
परिवार उत्तम मेघवाल के सदस्य होताराम मेघवाल, जो जगत नगर के निवासी हैं, वह पैसे निकालने मालपुरा गेट सांगानेर आए थे। उन्होंने 10,400 रुपये प्राप्त किए और फिर एक बैंक के सामने से 1,09,000 रुपये से भरा बैग लेकर वापस आ रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने बाइक से आकर उनका बैग लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस उपायुक्त आसाराम चौधरी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 2 बदमाशों को चिन्हित किया। पुलिस ने विष्णु शर्मा व बालकिशन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों से लूटा गया बैग, वारदात में प्रयुक्त बाइक व अन्य सामान बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों ने पूर्व में भी कई चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List