आप विधायकों ने महिलाओं को प्रति माह 2500 देने के मुद्दे पर रेखा गुप्ता से मांगा मिलने का समय
आम आदमी पार्टी का विधायक दल 23 फ़रवरी को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने के वादे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा है
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने के वादे पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलने का समय मांगा है। आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा गुप्ता को शनिवार को एक पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है। उन्होंने पत्र में कहा- 'भाजपा के सर्वोच्च नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान यहां द्वारका की एक रैली में दिल्ली की माता और बहनों से वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 प्रति माह की योजना पास की जाएगी। उन्होंने कहा था यह मोदी की गारंटी है।'
आतिशी ने पत्र में कहा '20 फ़रवरी को आपकी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई ले महिलाओं के लिए 2500 की योजना पास नहीं हुई। दिल्ली की माताओं और बहनों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया था और अब वे ख़ुद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।' उन्होंने कहा इसी विषय को लेकर आम आदमी पार्टी का विधायक दल 23 फ़रवरी को आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता है। मैं आपसे दिल्ली की लाखों महिलाओं की ओर से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप आपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर हमसे मिलने का अवसर दें ताकि हम इस योजना पर ठोस कार्रवाई के लिए अपनी बात आपके समक्ष रख सकें।
Comment List