गोविंद देव मंदिर में हुआ 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, महाकुंभ में सेवा देने वाले व्यक्तियों का किया सम्मान
मानस गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया
प्रयागराज महाकुंभ में आराध्य देव गोविंद जी के आशीर्वाद से लगाए गए गोविंद धाम अन्नक्षेत्र (शिविर) के समापन गोविंद देव मंदिर में निशुल्क नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ
जयपुर। प्रयागराज महाकुंभ में आराध्य देव गोविंद जी के आशीर्वाद से लगाए गए गोविंद धाम अन्नक्षेत्र (शिविर) के समापन गोविंद देव मंदिर में निशुल्क नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। पूजा-अर्चना कर शिविर के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने पर भगवान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में होने महायज्ञ को गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के विद्वानों की टोली ने संपन्न कराया।
ठिकाना मंदिर गोविंद देव के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के व्यवस्थापक सोहनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में आचार्य पीठ से गायत्री प्रसाद, डॉ अजय भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज ने प्रज्ञा गीतों और प्रभावी उद्बोधन के साथ यज्ञ के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। गोविंद देवजी, वेदमाता गायत्री और गुरू सत्ता का सोडशोपचार पूजन कर अग्नि प्रज्जवलन कर तीन पारियों में 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की। गायत्री एवं महामृत्युंज महामंत्र के अलावा सूर्य, रूद्र, शिव, नवग्रह मंत्रों से भी आहुतियां प्रदान की गई।
Comment List