लॉ कॉलेज में स्नेक रेस्क्यू मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन, छात्रों को सांपों से निपटने की व्यावहारिक दी जानकारी
राजीव सोनी ने आयोजन की सराहना की
यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के फोटोग्राफी क्लब ने होप एंड बियॉन्ड (मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट) के सहयोग से स्नेक रेस्क्यू मैनेजमेंट वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया।
जयपुर। यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के फोटोग्राफी क्लब ने होप एंड बियॉन्ड (मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट) के सहयोग से स्नेक रेस्क्यू मैनेजमेंट वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कॉलेज के मूट कोर्ट हॉल में सुबह 11 बजे आयोजित की गई जिसमें छात्रों को सांपों के व्यवहार उनके प्राकृतिक आवास पहचान, सर्पदंश की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यशाला में होप एंड बियॉन्ड से आए विशेषज्ञ उदय सतारावाला ने सांपों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए उनके सुरक्षित बचाव और प्रबंधन के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। छात्रों को सांपों से निपटने की व्यावहारिक जानकारी भी दी गई, जिससे उनकी जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ी। फोटोग्राफी क्लब के संयोजक डॉ. मनोज मीना ने कहा यह पहल प्रकृति और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाती है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजीव सोनी ने आयोजन की सराहना की और विशेषज्ञों का स्वागत किया।
Comment List