दहेज के लिए महिला की हत्या शव को भूसे के ढेर में जलाया, पुलिस ने किया चिता से कंकाल बरामद, आरोपी फरार
बड़ी बहन ने बताया कि मृतका अपने पति के साथ खेत में बने मकान में रहती थी
धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के नुनहेरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव को भूसे के ढेर में जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है
सैंपऊ। धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के नुनहेरा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव को भूसे के ढेर में जला दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पीहर वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसपी सुमित मेहरड़ा, एएसपी हवा सिंह, वृत्ताधिकारी अनूप यादव मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने चिता में मिले कंकाल से साक्ष्य जुटाए।
जानकारी के अनुसार मृतका उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के घुसियाना गांव की निवासी थी, उसकी 5 वर्ष पूर्व कमल पुत्र चरण सिंह जाटव से शादी हुई थी, मृतका की बड़ी बहन भी इसी घर में विवाहिता है। बड़ी बहन ने बताया कि मृतका अपने पति के साथ खेत में बने मकान में रहती थी। थाना प्रभारी वीरेन्द्र ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का पदार्फाश किया जाएगा।
Comment List