प्रशांत नील की फिल्म में नजर आयेंगे जूनियर एनटीआर, फिल्म को लेकर फैंस के बीच बना हुआ जबरदस्त क्रेज
मेगा प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स ने करीब 360 करोड़ रूपये का बजट तय किया
मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म में नजर आयेंगे।
मुंबई। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म में नजर आयेंगे। जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। आरआरआर से ग्लोबल स्टार बने जूनियर एनटीआर अब केजी1,केजीएफ2 और सलार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक प्रशांत नील के साथ एक ग्रैंड स्केल एक्शन ड्रामा में नजर आने वाले हैं। इस बड़े बजट की फिल्म को प्रतिष्ठित मइथ्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसका टेंटेटिव टाइटल एनटीआरनील रखा गया है।
कहा जा रहा है कि इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स ने करीब 360 करोड़ रूपये का बजट तय किया है। इस बीच, इस फिल्म की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो गयी है, जहां प्रशांत नील ने जबरदस्त एक्शन सीन शूट किया। इस सीन को असली दिखाने के लिए करीब तीन हजार जूनियर आर्टिस्ट्स को शामिल किया गया, जिससे एक बड़े पैमाने पर दंगे का सीन क्रिएट किया गया। मेकर्स इस सीन को धमाकेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और ये दर्शकों को सीट से बांधकर रखने वाला है। जूनियर एनटीआर इस शेड्यूल में नहीं थे, लेकिन मार्च 2025 से शुरू होने वाले अगले शेड्यूल में वह टीम को जॉइन करेंगे।
कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की इस मच अवेटेड एक्शन फिल्म का टाइटल ड्रैगन हो सकता है और इसे नौ जनवरी 2026 को ग्रैंड तरीके से रिलीज किया जाएगा। माइथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आट्र्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह ही एक मेगा स्केल पर बनाई जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमांचिली और हरी कृष्णा कोसाराजु हैं।
Comment List