असर खबर का - नयापुरा चौराहे का गड्ढ़ा भरा, सब्जीमंडी रोड उधड़ा, निगम का ध्यान नहीं, सफाई करवाई

मुख्य चौराहे पर महीनों से उधड़ी पड़ी थी सड़क

असर खबर का - नयापुरा चौराहे का गड्ढ़ा भरा, सब्जीमंडी रोड उधड़ा, निगम का ध्यान नहीं, सफाई करवाई

नयापुरा मुख्य मार्ग पर महीनों से हो रहे गड्ढ़े को केडीए ने दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही भरवा दिया।

कोटा। नयापुरा मुख्य मार्ग पर महीनों से हो रहे गड्ढ़े को केडीए ने दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के अगले दिन ही भरवा दिया। साथ ही डामर सड़क पर फैल रही कंक्रीट को सफाई करवाकर हटवा दिया। इससे वाहन चालकों का आवागमन सुगम हो गया। जबकि, चौराहे से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन रहता है। स्थानीय व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। लोगों की शिकायत पर दैनिक नवज्योति मौके पर पहुंची तो मुख्य चौराहे पर करीब पांच से छह फीट चौड़ा गड्ढ़ा व आसपास फैली कंक्रीट वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई थी। ऐसे में नवज्योति ने 8 फरवरी को सड़कें भी आम और खास...शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद कोटा विकास  प्राधिकरण-केडीए हरकत में आया और खबर छपने के अगले ही दिन गड्ढ़ा भरवाकर सड़क की सफाई करवाई। 

हादसे का सबब बन रहा था गड्ढ़ा और कंक्रीट
नयापुरा मुख्य मार्ग शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का गुजरना होता है। मुख्य चौराहे पर गड्ढे के कारण सड़क पर कंक्रीट फैलने से दुघर्टना का खतरा बना रहता था। स्थानीय व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने केडीए में कई बार शिकायत भी की लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। लोगों ने बताया कि गड्ढ़े के कारण कई बाइक सवार फिसलने से चोटिल हो चुके हैं। अधिकारियों को समस्याओं से  अवगत कराने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जाता। 

सब्जीमंडी रोड उधड़ा, निगम का ध्यान नहीं
नगर निगम कोटा उत्तर के अधिकार क्षेत्र में स्थित  सब्जीमंडी रोड पूरी तरह से उधड़ा पड़ा है। जिसकी मरम्मत पर निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है। जगह-जगह गहरे गड्ढ़े हो रहे हैं। जिसके कारण आए दिन  जाम की समस्या बनी रहती है। जबकि, सब्जीमंडी क्षेत्र में स्थित इंद्रा मार्केट, शास्त्री मार्केट सहित इलेक्ट्रोनिक बाजार है। ऐसे में यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रहती है। व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने निगम अधिकारियों को सड़क मरम्मत करवाए जाने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। व्यापारियों का कहना था कि कई वार्डों के पार्षद इसी इलाके से हैं, इसके बावजूद सड़कें बदहाल हैं। निगम में हर जगह शिकायत की फिर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। राहगीर, वाहन चालक व ग्राहक क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण परेशान हो रहे हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र कट के कारण हो रहे सड़क हादसे : नेशनल हाईवे-9 पर अंडरपास का हो निर्माण, लोगों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी; सैलजा का गडकरी को पत्र
हांसपुर-नागपुर बाइपास एनएच-9 संघर्ष समिति की ओर से भी मांग की गई है कि हिसार-सिरसा एनएच-9 पर सीएच नंबर 221+700...
जूली का मोदी सरकार पर हमला : जनगणना नहीं कराने से सामने आई गरीबों के प्रति मानसिकता, सोनिया गांधी ने पीड़ितों के हक की मांग को संसद में उठाया 
किरोड़ी को नोटिस देने का प्रकरण : यह हमारे परिवार का मामला, परिवार में इसे निपटा लेंगे, राठौड़ ने कहा - हम सभी पार्टी के अनुशासित सिपाही 
महाकुंभ मेले के दौरान गुवाहाटी रेलसेवा का मार्ग रहेगा परिवर्तित
सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं महिला सुरक्षा : किशोरी से दुष्कर्म की खबरें राजस्थान सरकार की खोल रही है पोल, केवल थोथे गाल बजाकर कानून व्यवस्था पर राग अलापती है सरकार; रेप केस पर बोले गहलोत
बड़े उद्योगपतियों के लक्ष्य को साधकर बना है बजट : आम जनता की समस्याओं के लिए नहीं उठाया कदम, किसान की आय दोगुनी करने का कोई रोड मैप नहीं; लोकसभा में बोले अखिलेश
जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी, 14 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किया प्राप्त