डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 विधायक बजट सत्र की शेष अवधि के लिए सस्पेंड : सरकारी मुख्य सचेतक द्वारा सदन में रखा प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित, विपक्ष ने दिया धरना; सदन की कार्यवाही स्थगित
3 बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी
विधानसभा बजट सत्र की शेष अवधि के लिए गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जयपुर। विधानसभा बजट सत्र की शेष अवधि के लिए गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। विधानसभा में प्रश्नकाल से शुरू हुए गतिरोध के चलते 3 बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। 4 बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों को सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद स्पीकर ने सदन की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। स्पीकर की व्यवस्था से नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही धरना शुरू कर दिया है।
सरकारी मुख्य सचेतक ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि विपक्ष के विधायकों का व्यवहार उचित नहीं था, जिसे माफ किया जा सके। ऐसे में कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी,जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदन ने पारित किया।
इससे पहले ये घटनाक्रम :
विधानसभा में प्रश्नकाल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर शुरू हुआ हंगामा शून्यकाल में भी जारी रहा। हंगामा के चलते सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित की गई। भोजनकाल के बाद 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्ष के सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामा देखकर आसन पर आए सभापति ने सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद भी विपक्ष सदन में ही डटा रहा।
Comment List