एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में होगा फैशन शो : अनूठी थीम्स पर छात्र करेंगे रैम्पवॉक, अपने द्वारा डिजाइन किए परिधानों को करेंगे प्रदर्शित
कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी होंगी
महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय में 22 फरवरी को सायं 4 बजे राष्ट्रीय फैशन शो ‘फैशन पैशन-2025’ का आयोजन होगा।
जयपुर। महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय (एमजेआरपी यूनिवर्सिटी) में 22 फरवरी को सायं 4 बजे राष्ट्रीय फैशन शो ‘फैशन पैशन-2025’ का आयोजन होगा। इस फैशन शो में निफ्ट, ड्रीमलैंड फैशन डिजाइन, उदयपुर और जयपुर सहित देश के प्रसिद्ध फैशन संस्थानों के छात्र भाग लेंगे और अपने द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में रैम्पवॉक करेंगे।
एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को पारंपरिक और आधुनिक फैशन ट्रेंड्स से परिचित करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। फैशन शो और नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे।
छात्र लिबास ऑफ बनारस, होगवर्ट्स, स्टाइल सिंफनी, द बटरफ्लाई व्हिस्पर, सादगी, अग्नि, सिंड्रेला और द फैशन फ्लिप जैसी अनूठी थीम्स पर रैम्पवॉक करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां भी होंगी। एमजेआरपी यूनिवर्सिटी इस फैशन शो के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति और आधुनिक फैशन को बढ़ावा देने के अपने प्रयास को आगे बढ़ा रही है।
Comment List