नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगी आईटी एनेबल्ड ट्रेनिंग, आधारभूत विकास कार्यों को गति देने के दिए निर्देश
पेयजल और विद्युतिकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने को कहा
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में सचिवालय में समेकित बाल विकास सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक वासुदेव मालावत सहित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईटी एनेबल्ड प्रशिक्षण दिया जाए ताकि सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता बढ़ सके।
जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में सचिवालय में समेकित बाल विकास सेवाओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा, निदेशक वासुदेव मालावत सहित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि नव नियुक्त महिला पर्यवेक्षकों और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईटी एनेबल्ड प्रशिक्षण दिया जाए ताकि सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता बढ़ सके।
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नियमित आईटी आधारित क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया। आँगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत विकास कार्यों को भी गति देने के निर्देश दिए गए। राज्य सरकार द्वारा केंद्रों के ढांचागत सुधार, शौचालय, पेयजल और विद्युतिकरण जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने को कहा गया।

Comment List