हरीश चौधरी बने मध्यप्रदेश के प्रभारी, कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों के लिए की नियुक्तियां
डॉ. सैयद नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का प्रभारी बनाया
कांग्रेस ने पार्टी संगन में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आज नए प्रभारी महासचिवों की नियुक्ति की है
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी संगन में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आज नए प्रभारी महासचिवों की नियुक्ति की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए नए पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करने को कहा है। पार्टी महासचिव भूपेश बघेल को पंजाब तथा डॉ. सैयद नासिर हुसैन को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का प्रभारी बनाया है।
पार्टी ने रजनी पाटिल को हिमाचल तथा चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश, गिरीश चाडोनकर को तमिलनाडु, अजय कुमार लल्लू को ओडिशा, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरि शंकर उलाका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम तथा नगालैंड और कृष्णा अलावेरु को बिहार का प्रभारी बनाया है।
Comment List