टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के लिए कार्यशाला का आयोजन, अभियान का उद्देश्य टीबी को समाप्त करना और रोग उन्मूलन के लिए सक्रिय कदम उठाना
विश्व टीबी दिवस तक पूरे प्रदेश में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा
जब तक आमजन को टीबी रोग की सही जानकारी सुलभ नहीं होगी, तब तक एक स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं है
जयपुर। जब तक आमजन को टीबी रोग की सही जानकारी सुलभ नहीं होगी, तब तक एक स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव नहीं है। इस दिशा में आईईसी समन्वयकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह बात शुक्रवार को निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने स्वास्थ्य भवन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिलों के सभी आईईसी समन्वयकों एवं पीपीएम समन्वयकों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 11 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 यानी विश्व टीबी दिवस तक पूरे प्रदेश में टीबी मुक्त पंचायत अभियान चलाया जा रहा हैं।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर टीबी को समाप्त करने के लिए जनजागरुकता बढ़ाना और रोग उन्मूलन के लिए सक्रिय कदम उठाना हैं। कार्यशाला के दौरान राज्य टीबी अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोनी ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक टीबी से जुड़ी जानकारी मिल सकें।

Comment List