तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर विचार करेगी सरकार : मंत्रिमंडल में इस पर विचार प्रस्तावित, दिलावर ने कहा - निर्णय होने पर की जाएगी कार्रवाई
पिछले 6 वर्षों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए
राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही के दौरान थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मुद्दा उठा।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई कार्यवाही के दौरान थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मुद्दा उठा। बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने सवाल उठाया कि पिछले 6 वर्षों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं, जिससे हजारों शिक्षक गृह जिले से बाहर कार्य करने को मजबूर हैं। उन्होंने पूछा कि क्या ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों के तबादलों पर सरकार कोई निर्णय लेगी।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस पर कहा कि मंत्रिमंडल में इस विषय पर विचार प्रस्तावित है और निर्णय होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डार्क जोन में लंबे समय से तैनात शिक्षकों के तबादले पर भी विचार किया जाना बाकी है। वर्तमान में प्रशासनिक विभाग में स्थानांतरण पर रोक लगी हुई है, लेकिन सरकार शैक्षिक संगठनों से सुझाव आमंत्रित कर नई ट्रांसफर नीति तैयार कर रही है। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों को स्थानांतरण की उम्मीद थी, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद अब तक तबादलों पर रोक लगी हुई है।
Comment List