अनुभव सिन्हा ने 13 साल की उम्र में बेगम अख्तर के साथ अपने प्यार को किया याद
उनका परिवार दिग्गज कवियों, गायकों और लेखकों को सुनता था
बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने 13 साल की उम्र में मल्लिका-ए-गज़ल दिवंगत बेगम अख्तर के साथ अपने प्यार को याद किया है।
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने 13 साल की उम्र में मल्लिका-ए-गज़ल दिवंगत बेगम अख्तर के साथ अपने प्यार को याद किया है। अनुभव सिन्हा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में अपने शुरुआती दिनों को याद किया कि कैसे बनारस में बड़े होने के दौरान उनके जीवन और फिल्म निर्माण पर कविता और संगीत का गहरा प्रभाव पड़ा। उन्होंने याद किया कि कैसे उनका परिवार दिग्गज कवियों, गायकों और लेखकों को सुनता था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह बेगम अख्तर से प्यार करते थे और कैसे वह उनके दिल में एक विशेष स्थान रखती हैं।
अनुभव सिन्हा ने याद करते हुए कहा, पिता जी थे तो मिडिल क्लास, सरकारी कर्मचारी, लेकिन हमारे घर पर हरिवंश राय बच्चन, बेगम अख्तर, मेहंदी हसन, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार फिर बाद में जगजीत सिंह, गुलाम अली ये सब चलता था। उन्होंने कहा, 13 साल की उम्र में इश्क था बेगम अख्तर से। थप्पड़ की शूटिंग के दौरान उनकी मजार पर जाकर मैं रोया हूं।
Comment List