जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर मिलेगा बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन : चार्ज खत्म होने पर नहीं होगी परेशानी, लॉ-बैटरी देकर ले जा सकेंगे फुल चार्ज बैटरी
अपने व्हीकल की लॉ-बैटरी देकर दूसरी फुल चार्ज बैटरी ले जा सकेंगे
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर यात्री सुविधा में विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वालों के लिए बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन की सुविधा चालू करने जा रहा है। अब उन्हें जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी स्टेशन पर आते-जाते समय बैटरी के चार्ज खत्म होने की परेशानी नहीं होगी। अब वो अपने व्हीकल की लॉ-बैटरी देकर दूसरी फुल चार्ज बैटरी ले जा सकेंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि जयपुर जंक्शन व ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जल्द ही यह सुविधा आमजन के लिए शुरू हो जाएगी। लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज देना होगा। उक्त फर्म केवल स्वत: निर्मित बैटरी के लिए ही यह सुविधा प्रदान करेगी। हर दिन 900 लोग इस सुविधा का फायदा लें सकेंगे, दोनों स्टेशनों पर एक-एक बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
इसमें बैटरी स्वैप और चार्जिंग दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी, लेकिन आमजन को केवल बैटरी स्वैप की ही सुविधा मिलेगी। इस स्टेशन पर चार-चार यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें 16 घंटे में 1800 से ज्यादा बैटरी चार्ज हो सकेगी। इसका 900 से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा। दोनों रेलवे स्टेशन पर बैटरी स्वैप चार्जिंग स्टेशन के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। स्टेशन पर बिजली कनेक्शन के लिए राज्य सरकार को फाइल भेजी गई है। जैसे ही कनेक्शन मिल जाएगा तत्काल बैटरी चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा।
Comment List