मारपीट का मामला: टैक्सी चालकों ने किया थाने का घेराव, वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
गाड़ी नम्बरों के आधार पर हमलावर वकीलों की जांच की जा रही है।
युनियन के सदस्यों समेत टैक्सी चालक अशोक नगर थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में गुरुवार को हुई टैक्सी ड्राईवर के साथ मारपीट के मामले में शुक्रवार को चार वकीलों के खिलाफ पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित मुकेश प्रजापत ने चार अज्ञात वकीलों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल हमलावर वकीलों की पहचान नहीं हुई है। गाड़ी नम्बरों के आधार पर हमलावर वकीलों की जांच की जा रही है।
राजस्थान हाईकोर्ट के पास वकील और टैक्सी चालक के बीच हुई मारपीट के विरोध में शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे क्रांतिकारी टैक्सी ड्राइवर एसोशिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में टैक्सी चालक कलेक्ट्रेट सर्किल पर एकत्रित हुए लेकिन प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के कारण पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपके मामले में कार्रवाई जारी है और उन्हें वहां से भेज दिया। फिर दोपहर करीब दो बजे युनियन के सदस्यों समेत टैक्सी चालक अशोक नगर थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
यह था मामला
अशोक नगर थाना इलाके में पोलो सर्किल पर गुरुवार को एक टैक्सी ड्राइवर के साथ वकीलों ने मारपीट कर दी थी। एसएचओ कृष्णा कुमार ने बताया था कि पोलो सर्किल पर दोपहर करीब तीन बजे यातायात पुलिसकर्मी ने वायरलेस कर सूचना दी कि वकील एक टैक्सी ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पीसीआर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में पीड़ित टैक्सी ड्राइवर रो-रो कर उनसे ना मारने की गुहार लगा रहा है, लेकिन वकील दनादन उसे पीटते जा रहे हैं। यातायात पुलिसकर्मी उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, तो हमलावर वकील उनसे भी बदसलूकी करते नजर आए। टैक्सी कार और वकीलों की कार आपस में भिड़ गई थी, जिस पर विवाद हुआ।
Comment List