जेल शिफ्टिंग को लेकर भाजपा विधायक ने सरकार को घेरा : सराफ के सवाल पर बोले बेढम - वर्तमान में जेल की कैपेसिटी 1173 है, जबकि बंदी 1751; भूमि चिन्हित होने के बाद जेल को करेंगे शिफ्ट
हमने कलेक्टर को पत्र लिखा
जयपुर सेंट्रल जेल का अन्यत्र स्थानांतरण को लेकर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सदन में सरकार को घेरा।
जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल का अन्यत्र स्थानांतरण को लेकर भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने सदन में सरकार को घेरा। प्रश्नकाल में सराफ के सवाल पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वर्तमान में इस जेल के कैपेसिटी 1173 है, जबकि बंदी 1751 है। इनको दूसरे जगह भी शिफ्ट करते हैं, जहां तक अन्यत्र जेल का सवाल है, तो हमने कलेक्टर को पत्र लिखा है। जल्द भूमि चिन्हित होने के बाद इस जेल को शिफ्ट करने का काम किया जाएगा।
जवाब के बाद असंतुष्ट दिखे विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि पिछले 10 सालों से यही कहा जा रहा है कि भूमि चिन्हींकरण कराया जाएगा या काम होगा, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ। मैं कहना चाहता हूं कि इस जेल को जल्द से जल्द जयपुर से बाहर शिफ्ट किया जाए और जेल की जो जगह है, वहां पर ज्वेलरी व्यवसाय के लिए व्यापारियों को जगह दी जाए, जिससे आमदनी होगी और उस आमदनी से दूसरी जगह जो जेल शिफ्ट होगी वो भी बन जाएगी।
Comment List