कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने कहा.....सरकार छात्रसंघ चुनाव कराएं, ओबीसी वर्ग की मेधावी छात्राओं को भी मिले स्कूटी; कई जगह स्कूटी कबाड़ में तब्दील
की छात्राओं को स्कूटी बांटने का कोई प्रावधान नहीं है
उच्च शिक्षा में समय पर क्लास नहीं लगने से छात्रों का बड़ा नुकसान हो रहा है, प्रोफेसर के पद खाली पड़े हुए हैं। छात्रों में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही है।
जयपुर। विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने मेधावी छात्राओं को मिलने वाली स्कूटियों का मामला उठाते हुए कहा कि कई जगहों पर स्कूटी कबाड़ में तब्दील हो रही है, लेकिन विभाग की ओर से बांटने का कार्यक्रम नहीं किया जाता। इस योजना में बहुत सी ऐसी खामियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है। यादव ने कहा कि एससी, एसटी व आदिवासी छात्राओं को स्कूटी बांटने का प्रावधान है, लेकिन ओबीसी वर्ग की छात्राओं को स्कूटी बांटने का कोई प्रावधान नहीं है, इससे असमानता का माहौल बनता है, ओबीसी वर्ग की मेधावी छात्राओं के साथ यह अन्याय है।
उच्च शिक्षा में समय पर क्लास नहीं लगने से छात्रों का बड़ा नुकसान हो रहा है, प्रोफेसर के पद खाली पड़े हुए हैं। छात्रों में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही है, कोटा में कोचिंग में छात्र आत्महत्या कर रहे हैं, इन पर अंकुश लगाने के लिए एक नियामक आयोग बनाने की पहल करनी चाहिए ताकि कोचिंग पर अंकुश लग सके। छात्र संघ चुनाव के संबंध में सरकार को सोचना चाहिए, छात्रों की लंबे समय से मांग है कि छात्र संघ चुनाव को शुरू करवाया जाए। बड़ी संख्या में शिक्षक एपीओ है, जबकि नियमों के अनुसार ज्यादा समय एपीओ नहीं रख सकते। सरकार स्कूलों को बंद करके तथा बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं देकर सरकार क्या करना चाहती है, ये समझ से बाहर है।
Comment List