सामूहिक सहभागिता से ही टीबी मुक्त भारत लक्ष्य की प्राप्ति संभव, कार्यशाला में दी गतिविधियों की जानकारी : भदालिया
अभियान के प्रमुख इंडिकेटर्स के बारे में चर्चा की
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
जयपुर। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इंदिरा कॉलोनी, झोटवाडा रोड, बनीपार्क स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान स्थित सभागार में आयोजित कार्यशाला में अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि अभियान में सामूहिक सहभागिता से ही टीबी मुक्त भारत लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. रामावतार जायसवाल ने अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए जिला व ब्लॉक स्तर पर सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने प्रजेन्टेशन के जरिए अभियान के प्रमुख इंडिकेटर्स के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों की अधिकाधिक सैंपलिंग की जाए, साथ ही टीबी स्क्रीनिंग के लिए सीबीनाट एवं ट्रूनाट मशीन का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निक्षय मित्र बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त आमजन की सहभागिता भी जरूरी बताई। डॉ. बी.आर.मीणा, सहायक निदेशक प्रभारी, क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, बनीपार्क द्वारा रोगियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं पोषण सहायता देने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अन्तर्गत निक्षय मित्र योजना के बारे में बताते हुए निक्षय मित्र बनाया गया। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक(टीबी प्रोग्राम), जिला पीपीएम कोर्डिनेटर (टीबी प्रोग्राम) एवं ट्रीटमेन्ट सुपरवाईजर(एसटीएस) बनीपार्क उपस्थित रहे।
Comment List