प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण
राजस्थान का आत्मविश्वास चमका
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की शुरुआत बुधवार को जेईसीसी में शुरु हो गई है। इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आए।
जयपुर। प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की शुरुआत बुधवार को जेईसीसी में शुरु हो गई है। इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आए। जयपुर के jecc में बुधवार को पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। देश-दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन इस आयोजन में शामिल हुए। सीतापुरा स्थित JECC को राजस्थान के हेरिटेज लुक में सजाया गया है, ताकि प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की हवेलियों, धरोहरों और विकास की झलक मिल सके। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। विशेष रूप से तैयार प्रगति पथ हॉल में राजस्थान का 2047 विजन और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति प्रदर्शित की जा रही है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई मंत्री पहुंचे हैं। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी कार्यक्रम में शिरकत हो रहे है।
उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रवासी राजस्थानी समुदाय का आत्मीय स्वागत है, जहाँ मातृभूमि अपने लोगों को गर्व से गले लगाती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही वर्ष Rising Rajasthan आयोजित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को Reliable Rajasthan की पहचान दी। राठौड़ ने कहा कि राज्य अब ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके लिए अनेक नीतियाँ तैयार की गई हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान का समृद्ध इतिहास, संस्कृति और परंपराएँ राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जा रही हैं। प्रदेश के मेहनती और प्रतिभाशाली लोगों ने हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि जो भी राजस्थानी विदेश गया है, उसने वहाँ अपनी मेहनत और संस्कारों से अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि आज राजस्थान की छवि वैश्विक स्तर पर लगातार मजबूत हो रही है।

Comment List