गश्त के दौरान पुलिस के वाहन चालक के सीने में मारी गोली : बाइक सवार बदमाशों को टोकना भारी पड़ा, हालत गंभीर

पुलिस महकमे में हड़कम्प

गश्त के दौरान पुलिस के वाहन चालक के सीने में मारी गोली : बाइक सवार बदमाशों को टोकना भारी पड़ा, हालत गंभीर

बिना पुलिस टीम के अकेले तड़के बरल द्वितीय हाइवे मार्ग पर गश्त कर रहे बिजयनगर थाने के वाहन चालक को दो बाइक सवार युवकों को टोकना भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसके अकेला देखकर सीने पर गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में बिजयनगर चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

बिजयनगर। बिना पुलिस टीम के अकेले मंगलवार तड़के बरल द्वितीय हाइवे मार्ग पर गश्त कर रहे बिजयनगर थाने के वाहन चालक को दो बाइक सवार युवकों को टोकना भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसके अकेला देखकर सीने पर गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में बिजयनगर चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि अगर गश्त के दौरान दो-तीन पुलिसकर्मी वाहन में होते तो बदमाशों की फायरिंग करने की हिम्मत नहीं हो पाती और वारदात के दौरान पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ भी लेते लेकिन पुलिस जीप में अकेले ही गश्त करना चालक के लिए नुकसानदेह साबित हो गया।

थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि वाहन चालक सीताराम गुर्जर गश्त अधिकारी कांस्टेबल को घर छोड़कर जीप से अकेला लौट रहा था। रास्ते में दुपहिया वाहन सवार युवकों से टोका टाकी की तो बदमाशों ने वाहन पर फायरिंग कर दी, जो उसके  सीने में लगी। सूचना पर मसूदा वृताधिकारी जयसिंह व बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिस कर्मी को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। 

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
 पुलिस कर्मी पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलने पर ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा व  मसूदा वृताधिकारी जय सिंह बिजयनगर पहुंचे तथा घटना की जानकारी विस्तार से जानकारी ली व मौके का निरीक्षण किया तथा घटना मंे लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। अजमेर से एफएसएल टीम के प्रभारी मनोज कुमार ने बिजयनगर जाकर पुलिस वाहन और घटनास्थल से खून के सेम्पल लिए।  

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम Weather Update : दिन में आसमान साफ रहने से तेज धूप, फिर से छाएंगे बादल ; सर्दी का असर कम
राजस्थान में इन दिनों आसमान साफ होने और ऊंचाई पर हवाएं अच्छी चलने से आसमान बिल्कुल साफ रहने लगा है।...
आखिर क्यों कांग्रेस नेता शशि थरुर ने ठुकराया ‘वीर सावरकर अवॉर्ड’? बताई चौकाने वाली वजह
प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत
कोटा दक्षिण वार्ड 31 - सफाई व्यवस्था चरमराई, नियमित कचरा गाड़ी नहीं आने से निवासी परेशान
दिल्ली पर फिर छाया मौत का साया : कई स्कूलों को आज फिर मिली बम की धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां
प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग
भाजपा-शिवसेना शिंदे ने दूर किए मतभेद, नगर निकाय चुनावों में एकजुट होकर करेंगे मुकाबला