गश्त के दौरान पुलिस के वाहन चालक के सीने में मारी गोली : बाइक सवार बदमाशों को टोकना भारी पड़ा, हालत गंभीर
पुलिस महकमे में हड़कम्प
बिना पुलिस टीम के अकेले तड़के बरल द्वितीय हाइवे मार्ग पर गश्त कर रहे बिजयनगर थाने के वाहन चालक को दो बाइक सवार युवकों को टोकना भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसके अकेला देखकर सीने पर गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में बिजयनगर चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
बिजयनगर। बिना पुलिस टीम के अकेले मंगलवार तड़के बरल द्वितीय हाइवे मार्ग पर गश्त कर रहे बिजयनगर थाने के वाहन चालक को दो बाइक सवार युवकों को टोकना भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसके अकेला देखकर सीने पर गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में बिजयनगर चिकित्सालय से अजमेर रेफर किया गया है। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। उधर, क्षेत्र में चर्चा है कि अगर गश्त के दौरान दो-तीन पुलिसकर्मी वाहन में होते तो बदमाशों की फायरिंग करने की हिम्मत नहीं हो पाती और वारदात के दौरान पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ भी लेते लेकिन पुलिस जीप में अकेले ही गश्त करना चालक के लिए नुकसानदेह साबित हो गया।
थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि वाहन चालक सीताराम गुर्जर गश्त अधिकारी कांस्टेबल को घर छोड़कर जीप से अकेला लौट रहा था। रास्ते में दुपहिया वाहन सवार युवकों से टोका टाकी की तो बदमाशों ने वाहन पर फायरिंग कर दी, जो उसके सीने में लगी। सूचना पर मसूदा वृताधिकारी जयसिंह व बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत सहित पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिस कर्मी को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
पुलिस कर्मी पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलने पर ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा व मसूदा वृताधिकारी जय सिंह बिजयनगर पहुंचे तथा घटना की जानकारी विस्तार से जानकारी ली व मौके का निरीक्षण किया तथा घटना मंे लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। अजमेर से एफएसएल टीम के प्रभारी मनोज कुमार ने बिजयनगर जाकर पुलिस वाहन और घटनास्थल से खून के सेम्पल लिए।

Comment List