असर खबर का : बपारवरकलां में टूटे नाले का निर्माण कार्य शुरू
कई दिनों से टूटे नााले के कारण रास्ता बाधित था
नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हुआ सक्रिय।
बपावरकलां। बपावरकलां में ग्राम पंचायत प्रशासन ने कोलियों के मोहल्ले की ओर जाने वाले रास्ते में बाधा बन रहे टूटे नाले के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने 23 नवंबर को समाचार प्रकाशित कर इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसमें बताया था कि कोलियों के मोहल्ले की ओर जाने वाला रास्ता पिछले कई दिनों से टूटे नााले के कारण बाधित हो रहा था। जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को प्राथमिकता देते हुए जैसे ही वह मुद्दा दैनिक नवज्योति उखबार में उठा, ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत प्रभाव से नाले के निर्माण कार्य की शुरूआत करवा दी गई। ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सरपंच के निदेर्शानुसार कार्य शुरू कर मौके पर समस्या का समाधान किया गया। नाले का निर्माण शुरू होने पर मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत सरपंच का आभार व्यक्त किया।

Comment List