प्रगति प्रतिवेदन ऑफलाइन नहीं देने पर विपक्ष ने जताया ऐतराज : जोगेश्वर गर्ग ने कहा- प्रतिवेदनों को देखने की ऑनलाइन कर रखी है व्यवस्था, नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत
जो आदेश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा
प्रतिवेदन प्रस्तुत होना और सदस्य को बोलने का अवसर देना यह विधानसभा सचिवालय का काम है।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सदन में प्रगति प्रतिवेदनों को ऑफलाइन उपलब्ध नहीं कराने से आ रही परेशानी उठाई। व्यवस्था के प्रश्न पर टीकाराम जूली ने कहा कि प्रगति प्रतिवेदन सदस्यों को दिया ही नहीं गया। ऐसे में सदस्यों को जानकारी नहीं है, तो किस नियम के तहत संशोधन लेकर आएंगे। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि प्रगति प्रतिवेदनों को देखने की ऑनलाइन व्यवस्था कर रखी है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप गलत है। प्रतिवेदन प्रस्तुत होना और सदस्य को बोलने का अवसर देना यह विधानसभा सचिवालय का काम है।
जो आदेश मिलेगा उसका पालन किया जाएगा, लेकिन आपका आरोप गलत है। टीकाराम जूली ने कहा कि है अपनी बात विधानसभा सचिवालय पर डालना चाहते हैं यह कोई आरोप नहीं है। आपने कहा है कि विधानसभा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चलेगी तो फिर क्यों केवल ऑनलाइन की बात की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्पष्ट है सदन के भीतर नियम समिति की रिपोर्ट रखी गई और नियम समिति की रिपोर्ट नियम अनुसार स्वीकृत की गई है।
Comment List