जल्द अमीर बनने के जुनून में पकड़ी अपराध की राह, चार आरोपी गिरफ्तार
साइबर शील्ड अभियान के तहत चार आरोपी गिरफ्तार
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। रवि शंकर योगी और विनोद कुमार मीणा ने दुकान किराए पर लेकर ठगी की, जबकि मेहर खान और सूरज मीणा कमीशन पर खाते व एटीएम से पैसे निकालते थे। पुलिस ने मोबाइल और चैक बुक बरामद की।
जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत मामला दर्ज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि रवि शंकर योगी (24) निवासी टोडाभीम करौली हाल कच्ची बस्ती रोड नम्बर-17, विनोद कुमार मीणा (28) निवासी लक्ष्मी नगर अखैपुरा, मेहर खान निवासी वीकेआई आकेड़ा डूंगर और सूरज मीणा निवासी बी कॉलोनी रोड नम्बर-17 को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी रवि शंकर योगी और विनोद कुमार मीणा विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक दुकान किराए पर लेकर ठगी को अंजाम दे रहे थे, जहां पर दोनों ने ठगी की राशि निकालने के लिए दो आरोपी मेहर खान व सूरज मीणा को कमीशन पर खाता उपलब्ध कराने और एटीएम से पैसे निकालने के लिए रखा था। दोनों आरोपी ठगी की राशि एटीएम से निकालने के लिए व चाय की दुकानों व अन्य दुकानों से स्कैनर लाकर रवि व विनोद मीणा को उपलब्ध कराते थे। सूरज और मेहर खान स्कैनर धारक से नकद में या उसके एटीएम से रुपए लेकर रवि और विनोद मीणा को देते थे। इनके कब्जे से तीन मोबाइल, एक चैक बुक बरामद की है।
2500 रुपए में दुकान किराए पर ली
आरोपी रवि शंकर और विनोद मीणा ने 2500 रुपए में दुकान किराए पर लेकर ठगी करना शुरू किया। जहां तलाशी के दौरान जल्द दौलतमंद बनने की किताब मिली। जब आरोपी रवि से इस किताब के बारे पूछताछ की तो बताया की उसे जल्दी से पैसे वाला बनना था तो अपने तथा अन्य लोगों के खातों में साइबर ठगी का पैसा मंगाता था। उस पैसे को एक सट्टे बाजी ऐप में लगा देता था।

Comment List