कोटा दक्षिण वार्ड 37 - विकास कार्यों की धीमी रफ्तार, सामुदायिक भवन की कमी व पार्कों का विकास अवरूद्ध
प्लॉटों में गंदा पानी जमा, वार्डवासी परेशान
वार्ड के पार्कों में घर का वेस्ट मटेरियल जमा कर रखा है।
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड 37 में पार्षद ने निगम की बैठक में वार्ड में विकास के कार्य करवाने के लिए बोर्ड की बैठकों में जोर-शोर से मुद्दे तो उठाए। वहीं वार्ड में पार्षद द्वारा अभी तक सीसी व पक्की नालियों का निर्माण किया गया है। वार्डवासी नितेश व दिनेश कुमार ने बताया कि घर के सामने बने डिवाइडर पर पिछले दिनों दोनों तरफ जालियां लगाई गई थीं, पर अब टूटने के बाद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया, पर अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।कुछ लोगों द्वारा उपले सुखाने व विभिन्न घरेलू कामों में इसका उपयोग किया जा रहा है।
वार्डवासी रामबिलास ने बताया कि हमारी तरफ के पार्क तो बनाए गए, पर अभी तक इनका सही ढंग से विकास नहीं हुआ। जिसकी वजह से बच्चों को खेलने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। साथ ही कुछ पार्कों में लगे बच्चों के खेलने के सामान भी टूटे-फूटे हुए हैं। साथ ही वाटर कूलर भी खराब हो रहे हैं।
सामुदायिक भवन का अभाव
वार्ड में निवास करने वाले रमेश कुमार व हरीश कुमार ने बताया कि सामुदायिक भवन नहीं होने की वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सामुदायिक भवन नहीं होने से मांगलिक कार्यों सहित अन्य कार्यों के लिए महंगी दरों पर भवन की बुकिंग करनी पड़ती है, जिसकी वजह से दुगुने खर्च की मार झेलनी पड़ती है। यदि वार्ड में सामुदायिक भवन हो तो दूर आने-जाने का समय भी बचेगा और भवन का किराया भी कम लगेगा।
खाली प्लॉट परेशानी का कारण
वार्ड में घनी बस्ती के बीच स्थित खाली प्लॉट होने की वजह से आसपास रहने वाले निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खाली प्लॉट में बारिश के बाद घास-फूस उग गई है। साथ ही कुछ खाली प्लॉटों में गंदा पानी जमा हो रहा है, जो कि परेशानी का सबब बना हुआ है।
पार्कों में सुविधाओं का अभाव
वार्ड में स्थित पार्कों में सुविधाओं का अभाव होने की वजह से बच्चों को खेलने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है। सीनियर जनों को भी घूमने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं वार्ड के पार्कों में कुछ लोगों द्वारा दीवारों पर उपले सुखाए जा रहे हैं, तो कुछ लोगों ने घर का वेस्ट मटेरियल इनमें जमा कर रखा है। साथ ही कुछ पार्कों में लगे झूले-चकरी भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
वार्ड का एरिया
मानव सेवा समिति, गोबरिया बावड़ी कच्ची बस्ती, महावीर नगर प्रथम का कुछ भाग, ट्रांसपोर्ट नगर, पंडित दीनदयाल नगर (आधा) (स्काई पार्क बिल्डिंग के सामने वाला दीनदयाल नगर) आदि का भाग।
वार्ड में पार्कों के विकास का अभाव है और साथ ही सामुदायिक भवन नहीं होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। महंगी दर पर मांगलिक कार्यों के लिए भवन की बुकिंग करनी पड़ती है।
- रामबाबू सुमन, वार्डवासी
वार्ड में घर के सामने स्थित पार्क में लगे झूले-चकरी टूटे हुए हैं। साथ ही पार्क में लगा वाटर कूलर भी कई दिनों से बंद है, जिसकी वजह से पानी लेने आने वालों को परेशानी होती है।
- रामदयाल, वार्डवासी
वार्ड में कचरा गाड़ी आती है और साफ-सफाई भी होती है, पर नालियों की गहराई कम होने से परेशानी होती है। कई बार गंदा पानी नालियों से बाहर बहता रहता है।
- दिनेश कुमार, वार्डवासी
पार्कों के विकास के लिए वर्क आॅर्डर जारी हो चुके हैं, पर ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया गया है। सामुदायिक भवन बनाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में जमीन देख रहे हैं।
- विनय कुमार, पार्षद

Comment List