इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम लिया वापस, भाजपा में हुए शामिल

चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम लिया वापस, भाजपा में हुए शामिल

मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। नाम वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। 

इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कांति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। 

इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। आज इस लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी की अंतिम तारीख है। 

भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद शंकर ललवानी पर ही दोबारा भरोसा जताया है। उनके सामने कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था। इंदौर संसदीय क्षेत्र लंबे समय से भाजपा का मजबूत क्षेत्र माना जाता है। 

Read More अप्रैल 2024 में निर्यात 1.06 प्रतिशत बढ़कर 34.99 अरब डॉलर रहा

इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अक्षय कांति बम भाजपा के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला के साथ दिखाई दे रहे हैं। 

Read More CAA के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

हालांकि कांग्रेस की ओर से अब तक इस समूचे घटनाक्रम को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Read More पायलट के बयान पर गहलोत बोले : ऐसी बेवकूफी नहीं करनी चाहिए कि बुलाया नहीं

Post Comment

Comment List

Latest News