ICC T-20 World Cup टीम में रिंकू सिंह का चयन नहीं पर उनके पिता निराश, बोले- हम तो मिठाई-पटाखे भी ले आए थे

ICC T-20 World Cup टीम में रिंकू सिंह का चयन नहीं पर उनके पिता निराश, बोले- हम तो मिठाई-पटाखे भी ले आए थे

पिछले साल आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का टी-20 वर्ल्ड कप का सपना टूट गया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनके औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।

नई दिल्ली। पिछले साल आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का टी-20 वर्ल्ड कप का सपना टूट गया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में उनके औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। इस खबर से रिंकू सिंह और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है।
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह टीम में चयन के मजबूत दावेदार माने जा रहे थे लेकिन उनको जगह नहीं मिली। इससे रिंकू के परिवार वाले बहुत निराश हैं। रिंकू सिंह के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा बेटा टूट गया है। उसने बहुत मेहनत की थी और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना देखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। रिंकू सिंह के लिए यह एक बड़ा मुकाम था। पिता खानचंद्र सिंह ने कहा कि हम मिठाई और पटाखे लेकर आए थे। हमें पूरी उम्मीद थी कि बेटा वर्ल्ड कप खेलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मिठाई- पटाखे रखे रह गए। रिंकू को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। वे रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गए हैं। रिंकू के पिता ने कहा कि उम्मीदें तो बहुत थी और इसलिए थोड़ा दुख भी है। हम जश्न मना रहे थे क्योंकि हमने सोचा था कि रिंकू टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में होगा। उसका दिल तो टूटा है। उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम 15 में नहीं है। यह भी बताया कि वो रिजर्व के तौर पर वेस्टइंडीज- अमेरिका जा रहा है।

 रिंकू सिंह टी-20 में भारत की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 356 रन बना चुके हैं। टीम में उनका स्ट्राइक रेट 176 का है। दुनिया के नंबर 1टी-20बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी स्ट्राइक रेट उनसे कम है। रिंकू ने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने आखिरी मैच इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हैं। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं। वे ज्यादातर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम का हिस्सा रहे हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

घरेलू श्रेणी में बिजली की एक हजार मेगावाट की डिमांड बढ़ी घरेलू श्रेणी में बिजली की एक हजार मेगावाट की डिमांड बढ़ी
बिजली कंपनियों को फिलहाल थर्मल, सोलर और अन्य उत्पादन इकाइयों से बिजली उपलब्ध हो रही है। थर्मल कम्पनियों के पास...
Finance Commission की किश्तों पर सरपंचों में नाराजगी, लोकसभा चुनाव बाद हो पाएगा भुगतान
डॉ. कमला बेनीवाल को राजकीय सम्मान नहीं मिलने पर भजनलाल सरकार पर भड़के डोटासरा
दवाओं की वजह से कोई परेशान नहीं हो : नेहा गिरी
चारागाह भूमि पर बने 150 मकान तोड़ रहा प्रशासन; डोटासरा, पायलट ने उठाए भजनलाल सरकार पर सवाल
धोनी से संन्यास की खबरों पर बोले कोच माइकल हसी - अभी कुछ साल और आईपीएल खेल सकते हैं धोनी
Stock Market Update : शेयर बाजार ने लगाई ऊंची छलांग