Stock Market Update : शेयर बाजार ने लगाई ऊंची छलांग

Stock Market Update : शेयर बाजार ने लगाई ऊंची छलांग

अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की एक बार फिर उम्मीद बढऩे से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई।

मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की एक बार फिर उम्मीद बढऩे से एशियाई बाजारों में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार ने ऊंची छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.69 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत उछलकर 73,663.72 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत मजबूत होकर 22,403.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत की उड़ान भरकर 42,342.68 अंक और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत चढ़कर 46,939.92 अक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3952 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2125 में लिवाली जबकि 1706 में बिकवाली हुई वहीं 121 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही।

बीएसई में यूटिलिटीज समूह की 0.03 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान सीडी 0.80, एफएमसीजी 0.75, वित्तीय सेवाएं 0.86, हेल्थकेयर 0.70, इंडस्ट्रियल्स 1.99, आईटी 1.55, दूरसंचार 0.99, ऑटो 0.51, बैंकिंग 0.61, कैपिटल गुड्स 2.05, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.90, रियल्टी 1.59, टेक 1.66 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.58 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More राहुल गांधी के खिलाफ बयान से साफ है भाजपा बौखला गई : पायलट

एशियाई बाजारों में तेजी रही। इस दौरान जापान का निक्केई 1.39, हांगकांग का हैंगसेंग 1.59 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 और जर्मनी का डैक्स 0.24 प्रतिशत फिसल गया।

Read More विभाग की छवि को बनाएं सकारात्मक, पेंडेंसी खत्म कर कार्य में लाए तेजी : त्यागी

Post Comment

Comment List

Latest News

आरएएस अधिकारी प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में रिपोर्ट पेश आरएएस अधिकारी प्रियंका विश्नोई की मौत के मामले में रिपोर्ट पेश
राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और जोधपुर की असिस्टेंट कलेक्टर (एसीएम) प्रियंका विश्नोई  की मौत के मामले की रिपोर्ट शुक्रवार...
रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश मंदिर के पट 2 अक्टूबर तक रहेंगे बंद
 मुकेश की 100वीं जयंती पर जारी हुआ डाक टिकट, लोगों को आ रहा है बेहद पसंद
रूस का एक विमान पहुंचा एयरपोर्ट 
महाराष्ट्र में बस की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर, 8 लोगों की मौत
जिला कलक्टर ने लालसोट के कांकरिया में रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Gold & Silver Price: चांदी 900 रुपए और सोना 600 रुपए महंगा