मुकेश की 100वीं जयंती पर जारी हुआ डाक टिकट, लोगों को आ रहा है बेहद पसंद
मुकेश के नगमे सुनकर दिल को मिलता है सुकून
पुराने जमाने के गायक मुकेश के गीतों को सुनकर आज भी लोग उन्हें अपने सबसे करीब पाते हैं।
जयपुर। पुराने जमाने के गायक मुकेश के गीतों को सुनकर आज भी लोग उन्हें अपने सबसे करीब पाते हैं। उनकी यादों से जुड़े रहने के लिए मुकेश द्वारा गाए गीतों को सुनते हैं। गायक मुकेश की आवाज फिल्म अभिनेता राजकपूर से हूबहू मिलती थी। मेरा जूता है जापानी, जाने कहां गए वो दिन, एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है, किसी की मुस्कुराहटों पे हो फिदा अभिनेता राजकपूर पर फिल्माए गए जिनको मुकेश ने ही अपनी आवाज दी और आज भी ये लोगों की जुबान पर है। मुकेश की इन्हीं यादों को संजोकर भारतीय डाक विभाग ने इस वर्ष मुकेश की 100 जयंती पर डाक टिकट जारी किया है जिसे डाक टिकट संग्रहकर्ता बड़े उत्साह से खरीदा रहे हैं। मुकेश ने दर्दभरे नगमों के साथ हर तरह गीत गाकर अपना मुकाम हासिल किया था। मुकेश पर जारी डाक टिकट को खरीदकर जयपुर के वरिष्ठ डाक टिकट संग्रह कर्ता रितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि समय समय डाक विभाग संगीत फिल्म खेल ऐतिहासिक इमारतों त्योंहारों पर टिकट जारी करता आया है मगर मुकेश पर जारी डाक टिकट में एक खूबसूरत ग्रामों फोन भी दिया हुआ है जो पुराने जमाने के गीतों को सुकून से उस जमाने में सुनने की हम सबको याद दिलाता है। आज भी खाली वक्त में मुकेश के गीतों को सुनकर मैं खुद को उनके बेहद करीब पाता हूं। मुकेश के साथ डाक विभाग में गायक लता मंगेशकर, किशोर कुमार, हेमंत कुमार सहित अनेक फिल्मी गायकों पर भी को मैमोरेटिव स्टैम्प्स जारी किए हैं ।
Comment List