
बीएसई में तेरह समूहों में लिवाली जबकि शेष छह में बिकवाली हुई। इस दौरान तेल और गैस 2.47, ऊर्जा 2.15, धातु 1.77, यूटिलिटीज 1.60, पावर 1.52, बेसिक मैटेरियल्स 0.93 और रियल्टी समूह के शेयर 0.64 प्रतिशत चढ़े वहीं हेल्थकेयर 1.02, आईटी 0.76 और टेक समूह में 0.80 प्रतिशत की गिरावट रही।