Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 361.75 अंक मजबूत

Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 361.75 अंक मजबूत

निफ्टी 63 अंक की बढ़त लेकर 24,999.40 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,896.80 अंक के निचले जबकि 25,130.50 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, दूरसंचार, यूटिलिटीज, पावर और टेक समेत सत्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 361.75 अंक मजबूत होकर 81,921.29 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 104.70 अंक की तेजी के साथ 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25,041.10 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत चढ़कर 48,625.13 अंक और स्मॉलकैप 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 56,467.87 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई में कुल 4042 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2586 में लिवाली जबकि 1352 में बिकवाली हुई वहीं 104 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियों के शेयरों में तेजी जबकि 16 में गिरावट रही।

बीएसई के 17 समूहों में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.59, सीडी 0.72, एफएमसीजी 0.35, हेल्थकेयर 1.10, इंडस्ट्रियल्स 1.25, आईटी 1.52, दूरसंचार 2.00, यूटिलिटीज 1.76, ऑटो 0.30, बैंकिंग 0.25, कैपिटल गुड्स 1.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.98, धातु 0.16, पावर 1.74, रियल्टी 0.92, टेक 1.62 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.20 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More कश्मीर के मतदाताओं ने चुनाव में निभाया अपना कर्तव्य, अब हमारी जिम्मेदारी शुरू : उमर 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.44, जर्मनी का डैक्स 0.02 और जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत गिर गया। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.28 प्रतिशत ऊपर रहा।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 209 अंक की तेजी के साथ 81,768.72 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 81,445.30 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 82,196.55 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,559.54 अंक की तुलना में 0.44 प्रतिशत चढ़कर 81,921.29 अंक पर बंद हुआ।

Read More मध्य प्रदेश में पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए भाजपा विधायक, गुंडों से मुझे मरवाना चाहते है आप 

इसी तरह निफ्टी 63 अंक की बढ़त लेकर 24,999.40 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,896.80 अंक के निचले जबकि 25,130.50 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,936.40 अंक के मुकाबले 0.42 प्रतिशत उछलकर 25,041.10 अंक हो गया।

Read More हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे 

इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों में लिवाली हुई उनमें एचसीएल टेक 2.15, भारती एयरटेल 2.10, टेक महिंद्रा 1.78, एनटीपीसी 1.73, पावरग्रिड 1.72, एक्सिस बैंक 1.40, टीसीएस 1.21, टाइटन 1.19, अडानी पोट््र्स 1.16, इंफ़ोसिस 0.96, मारुति 0.95, सन फार्मा 0.91, नेस्ले इंडिया 0.87, एलटी 0.58, अल्ट्रासिमको 0.57, इंडसइंड बैंक 0.41, एशियन पेंट 0.39, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.39, आईटीसी 0.27, एचडीएफसी बैंक 0.19, कोटक बैंक 0.06 और टाटा स्टील 0.03 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, बजाज फिन सर्व 1.81, बजाज फाइनेंस 1.45, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.81, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.68, टाटा मोटर्स 0.30, एसबीआई 0.22, रिलायंस 0.10 और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 0.05 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका  ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका 
एक के बाद एक हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं के बावजूद सरकार की तरफ से ना तो कोई जवाबदेही तय की...
भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों के लिए की बड़ी घोषणा, दुग्ध उत्पादन के दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे
एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय
पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी लघु नाटिका की प्रस्तुति
हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे