Stock Market Update : फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार

Stock Market Update : फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार

फेड रिजर्व के ब्याज दर में सितंबर में कटौती शुरू करने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स, धातु, रियल्टी और पावर समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार चढ़ गया।

मुंबई। फेड रिजर्व के ब्याज दर में सितंबर में कटौती शुरू करने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स, धातु, रियल्टी और पावर समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार चढ़ गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.84 अंक की तेजी के साथ 82,988.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.25 अंक बढ़कर 25,383.75 अंक हो गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,248.09 अंक और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 57,287.65 अंक पर बंद हुआ।इस दौरान बीएसई में कुल 4201 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2151 में तेजी जबकि 1957 में गिरावट रही वहीं 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 26 कंपनियां हरे जबकि शेष 24 लाल निशान पर रही।

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दर को लेकर होने वाले निर्णय पर केंद्रित होंगे, जो निकट भविष्य में बाजार के रुझान को प्रभावित कर सकती है। चार वर्षों में फेड द्वारा पहली बार ब्याज दर में कटौती निश्चित मानी जा रही है। केवल अनिश्चितता कटौती की सीमा को लेकर है, यानी कटौती 0.25 प्रतिशत होगी या 0.5 प्रतिशत। बाजार फेड के आर्थिक दृष्टिकोण पर बदलते हुए परिदृश्य को लेकर की गई टिप्पणी पर भी बारीकी से नजर रखेगा।

बीएसई के 14 समूहों में लिवाली का जोर रहा। इससे कमोडिटीज 0.25, सीडी 0.22, ऊर्जा 0.16, वित्तीय सेवाएं 0.05, हेल्थकेयर 0.14, इंडस्ट्रियल्स 0.33, यूटिलिटीज 1.97, बैंकिंग 0.49, कैपिटल गुड्स 0.56, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.49, धातु 0.65, तेल एवं गैस 0.19, पावर 1.93 और रियल्टी समूह के शेयर 0.52 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More अमेरिका में स्कूल में छात्रा ने की थी गोलीबारी, 3 लोगों की मौत 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.08, जर्मनी का डैक्स 0.31, जापान का निक्केई 0.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत टूट गया। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत चढ़ गया।

Read More अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ा रही भाजपा : सीएम शर्मा

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके