राइजिंग राजस्थान की राहों में फायर ब्रिगेड बरसा रहा लाखों लीटर पानी
इसके चलते पेड़ पौधे सूखने लगे हैं
निगम ग्रेटर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, महल रोड सहित राइजिंग राजस्थान के निर्धारित रूट एवं लिंक रोडों पर लगे पेड़ पौधों को चमकाया जा रहा है।
जयपुर। राइजिंग राजस्थान के रूट पर डिवाइडरों के साथ ही सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों पर धूल नहीं जमे और उनकी चमक बन रहे। इसके लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी बरसाया जा रहा है। जबकि शहर के बाहरी इलाकों में मुख्य सड़कों के बीच नए पेड़ पौधे तो लगा दिए, लेकिन उनमें पानी तक नहीं डाला जा रहा है। इसके चलते पेड़ पौधे सूखने लगे हैं। निगम ग्रेटर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, महल रोड सहित राइजिंग राजस्थान के निर्धारित रूट एवं लिंक रोडों पर लगे पेड़ पौधों को चमकाया जा रहा है।
इसके लिए छिड़काव करवाया जा रहा है, जिससे शहर में आने वाले पावणों, पर्यटकों के साथ ही निवेशकों को शहर साफ एवं स्वच्छ दिखाई दें। वहीं मानसरोवर स्थित मध्यम मार्ग पर नगर निगम ने कुछ समय पूर्व ही हजारों नए पेड़ पौधे लगाए थे, लेकिन अधिकारियों की अनियमितता के चलते ठेकेदार भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेड़ों में पानी तक नहीं डाला जा रहा है। इसके चलते पेड़ सूखने लग गए है। इसके साथ पीआरएन क्षेत्र में सीकर रोड पर एवं आगरा रोड से लगती हुई कॉलोनियों में बड़ी संख्या में लगाए गए पेड़ पौधे पानी के अभाव में सूख रहे है, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
Comment List