एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान

हादसे का रहता है खतरा, आए दिन लगता है जाम

एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान

एकता वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिला कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

कोटा। एकता वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने एयरोड्रम सर्किल से ईएसआई हॉस्पिटल तक के बीच स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट अमजद खान ने बताया कि एयरोड्रम से विज्ञान नगर की ओर गुजर रहा मार्ग शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग है। इस झालावाड़ हाइवे पर एयरोड्रम से विज्ञान नगर ईएसआई हॉस्पिटल तक 6 रोड क्रॉस कट है। जहां से वाहन चालक रोड क्रॉस कर एयरोड्रम सर्किल की ओर जाते हैं। जबकि एयरोड्रम व लाइंस क्लब स्थित डीसीएम लिंक रोड से बड़ी संख्या में वाहन अनंतपुरा की ओर स्पीड से गुजरते हैं। ऐसे में लॉयंस क्लब, करणी नगर के वृद्धा आश्रम, ईएसआई हॉस्पिटल, विज्ञान नगर चौराहे पर बने क्रोसिंग कट से झालावाड़ रोड पर आने के दौरान वाहनों की आपस में भिडंत हो जाती है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में इन क्रोसिंग कट से पहले स्पीड ब्रेकर बन जाए तो वाहनों की गति कम होगी और उतने समय में विज्ञान नगर से एयरोड्रम सर्किल की तरफ आने वाले वाहनों को रोड क्रोस करने के लिए समय मिल सकेगा। इससे न केवल हादसे रुकेंगे बल्कि यातायात भी व्यवस्थित होगा। प्लास्टिक की जगह डामर के बनाए जाए ब्रेकर। सोसायटी सदस्य नीता शर्मा ने मांग की है कि शहर के कई व्यस्तम चौराहों पर प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं, जो वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बने हुए हैं। वाहनों के गुजरने के दौरान ब्रेकर की कई हिस्सों से प्लास्टिक निकल जाती है लेकिन किले सड़क पर ही धंसी रहती हैं। जिससे टायर पंक्चर होने तथा आधे-अधूरे स्पीड ब्रेकर पर वाहन स्लीप होने का खतरा बना रहता है। गुमानपुरा रावतभाटा रोड स्थित फ्लाईओर से नीचे उतरते समय इन स्पीड ब्रेकर से हादसे हो चुके हैं।  

आए दिन जाम की स्थिति 
एडवोकेट अर्जुन नायक व हरिश सोनी ने बताया कि  झालावाड़ रोड स्थित एयरपोर्ट से ईएसआई अस्पताल के बीच सड़क की दोनों लेन पर शाम के वक्त ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। क्योंकि, रोड के दोनों साइड से वाहनों का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में लॉयंस क्लब, करणी नगर वृद्धा आश्रम, ईएसआई हॉस्पिटल, विज्ञान नगर क्षेत्र से आने वाले वाहन रोड क्रोस झालावाड़ रोड पर आते हैं। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ जाम के हालात बन जाते हैं। वहीं, वाहन टकरा जाने से चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। सोसायटी सदस्यों ने केटीवीएस, वृद्धाआश्रम  एवं ईएसआई हॉस्पिटल स्थित कट से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाने के आदेश जारी करने की मांग की।  

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
दैनिक नवज्योति ने 25 अक्टूबर को शहर की सड़कों पर जरा सी चूक और मौत के दर्शन शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर संभावित खतरों से ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराया था। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। जिसकी वजह से वाहन चालक आए दिन संभावित खतरों से दो-चार हो रहे हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़