रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया

5 से 10 मार्च के बीच शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

रीट की परीक्षा 27 फरवरी को निर्धारित, बोर्ड ने 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम आगे खिसकाया

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च में ही शुरू होंगी। पूर्व में यह परीक्षा 20 फरवरी से प्रारम्भ होनी थी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सालाना परीक्षाएं अब अगले वर्ष मार्च में ही शुरू होंगी। पूर्व में यह परीक्षा 20 फरवरी से प्रारम्भ होनी थी। लेकिन बुधवार को रीट की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को निर्धारित करने के बाद बोर्ड प्रशासन ने बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी की परीक्षाओं का कार्यक्रम आगे खिसका दिया है।  बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि रीट के लिए बोर्ड को नोडल एजेन्सी बनाने के बाद रीट की जिम्मेदारी भी निभानी होगी। दोनों ही परीक्षाएं एक ही समय पर संभव नहीं हो सकतीं क्योंकि दोनों ही परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में करीब 20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। 

5 से 10 मार्च के बीच शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड की परीक्षा अब 5 से 10 मार्च के बीच में प्रारम्भ होगी। हालांकि बोर्ड द्वारा फिलहाल परीक्षा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। सीनियर सैकण्डरी की प्रेक्टिकल परीक्षा जनवरी 2025 में ही शुरू करवाकर पूरी करवा ली जाएगी। इस अवधि में रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी रहने से बोर्ड को तैयारी करने में भी कोई खास परेशानी नहीं होगी। 

पूर्व में बोर्ड परीक्षा का यह था कार्यक्रम
बोर्ड की ओर से पूर्व में सालाना मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत सीनियर सैकण्डरी एवं वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं 20 फरवरी और सैकण्डरी व प्रवेशिका की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू करने का कार्यक्रम जारी किया गया था, लेकिन इसे अब बदल दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मरुधरा की बेटियों ने बनाया रोबोट ले आया ट्रॉफी और मेडल मरुधरा की बेटियों ने बनाया रोबोट ले आया ट्रॉफी और मेडल
मरुधरा के बच्चों ने अपनी सुदृढ़ मानसिकता और आत्मविश्वास से अपने रोबोट के द्वारा दिया टास्क समय से पहले पूरा...
मल मास समाप्त होने के बाद गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग विवाह के कार्ड के साथ पहुंचे न्यौता देने
अमेरिका ही नहीं, दुनिया सबक ले
3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, पढ़ने लिखने की उम्र में बाल मजदूरी, आरोपी गिरफ्तार
अडानी पर रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद, एंडरसन ने कहा - हमने कुछ साम्राज्यों को हिला दिया 
आज का भविष्यफल     
राइजिंग राजस्थान : एमओयू प्रगति पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण