अमेरिका में स्कूल में छात्रा ने की थी गोलीबारी, 3 लोगों की मौत
रिपोर्ट के अनुसार उसकी भी मृत्यु हो गई है
घायल छात्रों में से दो की हालत गंभीर है। बार्न्स ने बताया कि जासूसों की टीम ने आज शाम हमलावर के परिवार के सदस्यों से बात की, साथ ही मैडिसन में शूटर के घर की तलाशी भी ली है।
वाशिंगटन। अमेरिका में पुलिस ने विस्कॉन्सिन प्रांत के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले की पहचान 15 वर्षीय छात्रा के रूप में की है। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी करने वाली छात्रा सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी है। हमलावर की पहचान 15 वर्षीय नताली रूपनोव के रूप में की गई है, जो सामंथा नाम से जानी जाती थी। वह स्कूल की छात्रा थी। रिपोर्ट के अनुसार उसकी भी मृत्यु हो गई है।
उन्होंने बताया कि हमले में छह छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए। घायल छात्रों में से दो की हालत गंभीर है। बार्न्स ने बताया कि जासूसों की टीम ने आज शाम हमलावर के परिवार के सदस्यों से बात की, साथ ही मैडिसन में शूटर के घर की तलाशी भी ली है।
Comment List