विद्याधर नगर इलाके में लेपर्ड को किया ट्रेंकुलाइज, करीब 4 घंटे दहशत में रहे लोग

सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर मौजूद है

विद्याधर नगर इलाके में लेपर्ड को किया ट्रेंकुलाइज, करीब 4 घंटे दहशत में रहे लोग

नाहरगढ़ जैविक उद्यान से वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 

जयपुर। शहर के विद्याधर नगर में सेक्टर-2 में लेपर्ड दिखाई दिया। लेपर्ड की सूचना के बाद लोगों में हड़कंप हो गया। लेपर्ड की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नाहरगढ़ जैविक उद्यान से वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विद्याधर नगर के सेक्टर 2 स्थित अपार्टमेंटस और उद्यान में लेपर्ड लगातार मूवमेंट कर रहा है। दोपहर क़रीब 12.30 बजे वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी।

लेपर्ड को पकड़ने के लिए टीम प्रयास कर रही है। लेपर्ड को जल्द ही ट्रेंकुलाइज कर लिया जाएगा। आबादी वाले इलाके में लेपर्ड ने एक व्यक्ति पर हमला किया। हमले में युवक के हाथ पर चोट आई है। इसके अलावा किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। ऐसा अनुमान है कि जिस इलाके में लेपर्ड दिखाई दिया है, वहां का कुछ इलाका नाहरगढ़ वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। इसलिए लेपर्ड का यहां मूवमेंट हुआ है। वन विभाग के अलावा पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर मौजूद है।

लेपर्ड को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई है। इससे वन विभाग की टीम को ट्रेंकुलाइज करने में परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। लेपर्ड के दिखने पर लोग उसके पीछे भागने लगते है। इस दौरान लेपर्ड ने एक व्यक्ति को पंजा मारकर घायल कर दिया है। इसके अलावा एक अपार्टमेंट के एक चौकीदार को भी घायल कर दिया है। नाहरगढ़ जैविक उद्यान के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने लोगों से अपील की है कि लेपर्ड को देखकर शोर नहीं करे। इससे लेपर्ड डर कर लोगों पर हमला कर सकता है। देर शाम वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर लिया।

Tags: leopard

Post Comment

Comment List

Latest News

सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
पूनिया ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ओला का निधन बहुत दुःखद है, ड्यूटी निभाते हुए दिवंगत हुये सुरेंद्र सिंह की...
हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 
फिल्म वनवास में समाज के लिए एक अहम संदेश : नाना पाटेकर
सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर
जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित
अभिव्यक्ति और संवाद के संतुलन पर पनपता है लोकतंत्र : धनखड़
प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल