जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित
50,000 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स की उम्मीद
प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स, जैसे बैंकॉक और हॉगकॉग से प्रतिभागी, शो का हिस्सा बनेंगे।
जयपुर। देश का प्रमुख बी2बी और बी2सी आयोजन जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2024 इस वर्ष अपनी 22वीं वर्षगांठ के साथ 20 से 23 दिसंबर तक जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में आयोजित होगा। शो कन्वीनर विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस बार की थीम है 'रूबीज... रेयर, रॉयल और रेवर्ड', जिसमें 1200 से अधिक बूथ्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें जेमस्टोन्स, ज्वैलरी, कॉस्ट्यूम शामिल हैं।
जेजेएस की खासियत:
शो के सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस शो में 50,000 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स की उम्मीद है। प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स, जैसे बैंकॉक और हॉगकॉग से प्रतिभागी, शो का हिस्सा बनेंगे। शो का प्रमुख आकर्षण 'पिंक क्लब' रहेगा, जो बी2बी नेटवर्किंग का हब है। इस साल शो में डिजाइनिंग, रूबी प्रमोशन और उभरते डिजाइनरों को प्रमोट करने के लिए जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) भी आयोजित होगा।
प्रमुख कार्यक्रम:
20 दिसंबर को शो का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इस दौरान जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। शो में मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शिरकत करेंगी। शो के प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि यह शो न केवल व्यापारिक बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी एक अनूठा अवसर है, जहां रत्न और आभूषणों की उत्कृष्टता का प्रदर्शन होगा।
Comment List