जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित

50,000 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स की उम्मीद

जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित

प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स, जैसे बैंकॉक और हॉगकॉग से प्रतिभागी, शो का हिस्सा बनेंगे।

जयपुर। देश का प्रमुख बी2बी और बी2सी आयोजन जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) 2024 इस वर्ष अपनी 22वीं वर्षगांठ के साथ 20 से 23 दिसंबर तक जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में आयोजित होगा। शो कन्वीनर विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस बार की थीम है 'रूबीज... रेयर, रॉयल और रेवर्ड', जिसमें 1200 से अधिक बूथ्स प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें जेमस्टोन्स, ज्वैलरी, कॉस्ट्यूम शामिल हैं।

जेजेएस की खासियत:
शो के सचिव राजीव जैन ने बताया कि इस शो में 50,000 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विजिटर्स की उम्मीद है। प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स, जैसे बैंकॉक और हॉगकॉग से प्रतिभागी, शो का हिस्सा बनेंगे। शो का प्रमुख आकर्षण 'पिंक क्लब' रहेगा, जो बी2बी नेटवर्किंग का हब है। इस साल शो में डिजाइनिंग, रूबी प्रमोशन और उभरते डिजाइनरों को प्रमोट करने के लिए जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) भी आयोजित होगा।

प्रमुख कार्यक्रम:
20 दिसंबर को शो का उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इस दौरान जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। शो में मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शिरकत करेंगी। शो के प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि यह शो न केवल व्यापारिक बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी एक अनूठा अवसर है, जहां रत्न और आभूषणों की उत्कृष्टता का प्रदर्शन होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
फोर्थ फ्लोर से नाइथ फ्लोर तक 178 फुली फर्नीश्ड स्टूडियों व 250 कॉरपोरेट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा है।...
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स
पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
केवल कागजों में ही चल रहा है स्वच्छ भारत मिशन, सुविधाघर में लग रहा गंदगी का अंबार
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग