विधानसभा में रिटायर्ड आईएएस की ओएसडी पद पर होगी पुनर्नियुक्ति, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता आड़े आ रही थी

विधानसभा में रिटायर्ड आईएएस की ओएसडी पद पर होगी पुनर्नियुक्ति, निर्वाचन आयोग ने दी मंजूरी

सर्कुलरेशन के जरिए कैबिनेट से अनुमोदन कराने के बाद स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाना है। 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में रिटायर्ड आईएएस की ओएसडी पद पर अब जल्द ही पुनर्नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने भी मंजूरी दे दी। राजस्थान विधानसभा में ओएसडी के रूप में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी  को लगाने के लिए गत दिनों राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें लोकसभा चुनाव की आचार संहिता आड़े आ रही थी। इस वजह से पुनर्नियुक्ति के लिए राज्य निर्वाचन विभाग के माध्यम से सात अप्रैल को पत्र लिखकर भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मांगी गई थी। आयोग ने भी 17 अप्रैल को इसकी स्वीकृति दे दी। उसी दिन राज्य निर्वाचन विभाग ने राज्य सरकार को अवगत करा दिया। इसे सर्कुलरेशन के जरिए कैबिनेट से अनुमोदन कराने के बाद स्वीकृति के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाना है। 

इसकी होनी है पुनर्नियुक्ति
राजस्थान विधानसभा में वर्ष 2008 बैच के सेवानिवृत आईएएस किशोर कुमार शर्मा को ओएसडी बनाने की तैयारी चल रही है। शर्मा जून 2021 में सेवानिवृत हो चुके हैं। वह चित्तौड़गढ़ और टोंक जिलों में कलक्टर रहने के साथ राजस्व मंडल अजमेर में सदस्य और भीलवाड़ा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News