ICSE-ISC बोर्ड के नतीजे हुए जारी, 10वीं में 99.65 फीसदी छात्राएं पास

ICSE-ISC बोर्ड के नतीजे हुए जारी, 10वीं में 99.65 फीसदी छात्राएं पास

बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 99,901 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 98.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है।  

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। 10वीं की परीक्षा में 99.65 फीसदी छात्राएं पास हुई है और 99.31 फीसदी छात्र पास हुए है। 10वीं कक्षा का कुल रिजल्ट 99.47 फीसदी रहा है। 

बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 99,901 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था, जिनमें से 98.19 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है।  

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट आईएससी आईसीएसई पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इस बार टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी की जाएगी। जैसे सीबीएसई बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट नहीं घोषित की जाएगी। वैसे ही आईएससी आईसीएसई बोर्ड भी 10वीं-12वीं के टॉपर्स की घोषणा नहीं कर रहा है।

बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर फरवरी-मार्च में आयोजित की गई थी। बोर्ड की तरफ से पेपर लीक के चलते एक पेपर को कैंसिल भी कर दिया गया था। बोर्ड की परीक्षा में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

Read More बाराबंकी में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस सरकार में आईं तो राममंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी

स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कर सकेंगे आवेदन
आईसीएसई  और आईएससी की 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, कंपार्टमेंट परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को फेल ही माना जाएगा।

Read More Swati Maliwal Case : निर्मला सीतारमण बोली- घटना के लिए सीएम केजरीवाल जिम्मेदार

Post Comment

Comment List

Latest News