स्मार्ट सिटी शहरों की रैंकिंग में जयपुर को मिला छठा स्थान

इस रैंकिंग में जयपुर को 107.89 अंक मिले हैं

स्मार्ट सिटी शहरों की रैंकिंग में जयपुर को मिला छठा स्थान

सौ स्मार्ट सिटी शहरों की रैंकिंग में सूरत को पहला और जयपुर को छठा स्थान मिला है। हर महीने जारी होने वाली इस रैंकिंग में जयपुर को 107.89 अंक मिले हैं।

जयपुर। सौ स्मार्ट सिटी शहरों की रैंकिंग में सूरत को पहला और जयपुर को छठा स्थान मिला है। हर महीने जारी होने वाली इस रैंकिंग में जयपुर को 107.89 अंक मिले हैं। यह रैंकिंग हर महीने स्मार्ट सिटी में होने वाले टैंडर, मौके पर प्रोजेक्ट्स की स्थिति, फण्ड यूटिलाइजेशन सहित नौ बिन्दुओं के एनालिसिस के आधार पर जारी की जाती है।

रैंकिंग में आगरा दूसरे, वाराणसी तीसरे, भोपाल चौथे और इंदौर पांचवें स्थान पर है, जबकि राजस्थान के अन्य स्मार्ट सिटी कोटा 95.90 अंक के साथ 13वें और अजमेर 89.46 अंक के साथ 18वें स्थान पर रहा है। राज्यों की सूची में राजस्थान टॉप पर है।

Post Comment

Comment List

Latest News