सिंधीकैंप बस स्टैंड से दूर हो निजी बसें तो बढ़े रोडवेज की आय

विभाग ने लिखा था सभी कलक्टरों को पत्र, लेकिन कार्रवाई नहीं

सिंधीकैंप बस स्टैंड से दूर हो निजी बसें तो बढ़े रोडवेज की आय

जानकारी के अनुसार रोडवेज के अधिकृत बस स्टैंड के बाहर निजी बसेंखड़ी होने से रोडवेज को यात्रीभार के साथ राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के अधिकृत बस स्टैंड और सिंधीकैंप बस स्टैंड के बाहर से निजी बसें हटाने से रोडवेज की इनकम बढ़ सकती है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से निजी बसों को रोडवेज बस स्टैंड से दो से पांच किलोमीटर की दूरी पर करने को लेकर सभी कलक्टरों को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार रोडवेज के अधिकृत बस स्टैंड के बाहर निजी बसेंखड़ी होने से रोडवेज को यात्रीभार के साथ राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसको लेकर रोडवेज प्रशासन ने परिवहन विभाग को पत्र लिखा था। जिस पर परिवहन विभाग ने 25 फरवरी, 2021 को सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर इन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इन बसों को आज तक नही हटाया गया। इसके चलते रोडवेज को राजस्व का नुकसान हो रहा है। 
दिनभर लगा 
रहता है जाम
सिंधीकैंप बस स्टैंड के बाहर तत्कालीन जिला कलक्टर राजेश्वर सिंह ने सन् 2006 में नो पार्किंग जोन घोषित किया था। इसके बावजूद भी यहां दिनभर निजी बसें लगती हैं। इसके चलते यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार तो यहां पर एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रहती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता बरकरार नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता बरकरार
न्यायमूर्ति पारदीवाला ने बहुमत के विचार से असहमति जताई।
दीपावली विवाद दोहरा रहा 62 साल पुराना इतिहास
सरकारी संस्थाओं को जेडीए ने किया जमीन का आवंटन
एजुकेशन कंसलटेंसी की आड़ में फर्जी डिग्रियां देने वाले तीन मास्टर माइंड पकड़े, ई-मित्र से 700 मार्कशीट बरामद
बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली