एजुकेशन कंसलटेंसी की आड़ में फर्जी डिग्रियां देने वाले तीन मास्टर माइंड पकड़े, ई-मित्र से 700 मार्कशीट बरामद

जयपुर जिला पूर्व की टीम ने की कार्रवाई: देश के नामी विश्वविद्यालयों की डिग्रियां बांटने वाले रैकेट का खुलासा 

एजुकेशन कंसलटेंसी की आड़ में फर्जी डिग्रियां देने वाले तीन मास्टर माइंड पकड़े, ई-मित्र से 700 मार्कशीट बरामद

पुलिस ने विकास मिश्रा निवासी पटना बिहार, सत्यनारायण शर्मा निवासी वाटिका सांगानेर और विकास अग्रवाल निवासी कोटपुतली बहरोड़ को गिरफ्तार किया।

जयपुर। जिला जयपुर पूर्व टीम ने ई-मित्र एवं कोचिंग संस्थान की आड़ में बिना पढ़ाई के फर्जीवाड़ा कर देश के नामी विश्वविद्यालयों की डिग्रियां बांटने वाले रैकेट का खुलासा कर तीन मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे से करीब बीस विश्वविद्यालयों की सात सौ से ज्यादा डिग्री-मार्क्सशीट समेत अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।

खुलासा हुआ कि पूरा फर्जीवाड़ा विश्वविद्यालयों और दलालों की मिलीभगत से चल रहा था। ऐसे में यूनिवर्सिटी की भी जांच होगी। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों की फर्जी अंकतालिका, प्रमाण पत्र, डिग्री, माइग्रेशन ई-मित्र संचालकों के द्वारा बनाई और बेची जा रही हैं। इस संबंध में गठित टीम ने प्रताप नगर में दबिश देकर तीन जनों को पकड़ लिया।

ऐसे बना रहे थे दस्तावेज
देशभर की करीब 20 यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की संदिग्ध मार्कशीट, सर्टिफिकेट, डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट सहित करीब 700 दस्तावेज बरामद हुए हैं। फर्जी डिग्री-मार्कशीट संदिग्ध यूनिवर्सिटी प्रशासन और दलालों बना रहे थे। ये दस्तोवज कुछ ई-मित्र सेंटरों पर बनाए जा रहे थे। डिग्री, मार्कशीट, सर्टिकिफेट लेने वाले युवकों से खानापूर्ती के लिए एजुकेशन कंसलटेंसी सेंटर पर फार्म भरवाया जाता था। समय पूरा होने पर परीक्षार्थी को बिना आए और परीक्षा दिए बिना ही डिग्री-मार्कशीट और सर्टिफिकेट छापकर थमा दिए जाते थे। 

यहां हुई कार्रवाई
पुलिस ने बुधवार शाम करीब सात बजे प्रताप नगर के सेक्टर-8 में संचालित यूनिक एजुकेशन कंसल्टेंसी ऑफिस में दबिश दी। टीम ने विकास मिश्रा के पास से 18 यूनिवर्सिटी के दस्तावेज जब्त किए। उसकी निशानदेही पर सेक्टर-8 स्थित एसएसआईटी सेंटर नाम से संचालित सेंटर पर छापा मारकर सत्यनारायण और विकास अग्रवाल को डिटेन किया। यहां से पुलिस ने डिग्रियां, मार्कशीट, सर्टिफिकेट और किराएनामा सहित फर्जी स्टांप, चैक बुक, क्रेडिट-डेबिट कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया। बताया गया कि हर डिग्री का अलग दाम होता था। ई दस्तावेज के 25 हजार रुपए वसूले जाते थे। 

Read More प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास

यह मिला सामान
पुलिस ने विकास मिश्रा निवासी पटना बिहार, सत्यनारायण शर्मा निवासी वाटिका सांगानेर और विकास अग्रवाल निवासी कोटपुतली बहरोड़ को गिरफ्तार किया। इनके पास से 29 किराएनामा, 12 चैक बुक, 97 शपथ पत्र, 14 बैंक पास बुक, 13 डेबिट-क्रेडिट कार्ड, 9 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ  ओपन स्कूलिंग के आईडी कार्ड, 7 मोबाइल, 1 पेटीएम मशीन, 2 डीवीआर, 1 पावर सप्लाई केस, 1 कैमरा, 1 राउटर, 1 सीपीयू, 1 मॉनिटर, 2 लैपटॉप, 2 पेन ड्राइव और 1 प्रिंटर जब्त किया जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

Read More शरद पूर्णिमा पर बही काव्य धारा, आनंदित हुए लोग

इन यूनिवर्सिटी के दस्तावेज बरामद
मौके से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी-एमसीए सेमेस्टर की 2 मार्कशीट, प्रताप यूनिवर्सिटी-1 सर्टिफिकेट और 1 लाईब्रेरी एवं इनफॉर्मेशन साइंस की मार्कशीट, यूनिवर्सिटी ऑफ  टेक्नॉलोजी-50 सर्टिफिकेट, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी-आरएससीआईटी के 124 सर्टिफिकेटए  बिहार मुक्त, विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड पटना-6 मार्कशीट, स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी-3 मार्कशीट, मोनाड यूनिवर्सिटी-मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 4 डिप्लोमा, खुशाल दास यूनिवर्सिटी पीलीबंगा हनुमानगढ -2 मार्कशीट, आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी पटना-6 मार्कशीट, वाईबीएन यूनिवर्सिटी रांची-6 मार्कशीट, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना-3 मार्कशीट प्रवजन प्रमाण पत्र राजीव गांधी प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-6 डिप्लोमा, माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी उत्तर प्रदेश-2 सर्टिफिकेट मार्कशीट, राष्ट्रीय मुक्तविद्यालयी शिक्षा संस्थान-8 माइग्रेशन और ट्रांसफर सर्टिफिकेट, चौधरी चरण सिंह विद्यालय मेरठ-1 बीएससी नर्सिंग की डिग्री, अर्नी यूनिवर्सिटी-1 कला में बीए की डिग्री, वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा आरएससीआईटी का सर्टिफिकेट, तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हैदराबाद-12वीं की मार्कशीट, मंगलम आईटी एजुकेशन-1 एमएस ऑफिस सर्टिफिकेट, मणिपाल अकेडमी ऑफ  हायर एजुकेशन-बीएमएलटी प्रथम सेमेस्टर-1 मार्कशीट सहित कई अन्य यूनिवर्सिटी के 26 दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Read More तकनीकी शिक्षा पर विस्तार से किया मंथन

Post Comment

Comment List