15 लाख लेकर भागा घरेलू नौकर गिरफ्तार, 14.20 लाख बरामद

आरोपी दो साल से नौकरी कर रहा था

15 लाख लेकर भागा घरेलू नौकर गिरफ्तार, 14.20 लाख बरामद

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 5 अक्टूबर, 2024 को परिवादी राकेश कुमार निवासी गणेश पथ रामनगर सोडाला ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता सत्यप्रकाश बीएसएनएल में रिटायर्ड कर्मचारी है।

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने गुरुवार को 15 लाख रुपए लेकर फरार हुए घरेलू नौकर को गिरफ्तार कर 14.20 लाख रुपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार प्रिन्स कुमार गुप्ता (23) मटिहानी बेलहर बांका बिहार का रहने वाला है। आरोपी दो साल से नौकरी कर रहा था और वारदात के बाद नेपाल भागने की फिराक में था। 

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि 5 अक्टूबर, 2024 को परिवादी राकेश कुमार निवासी गणेश पथ रामनगर सोडाला ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता सत्यप्रकाश बीएसएनएल में रिटायर्ड कर्मचारी है। उन्होंने अपने निजी कार्यों के लिए एक घरेलू नौकर प्रिंस गुप्ता निवासी दरभंगा बिहार को रखा था। पहले वह पेशेन्ट केयर एजेन्सी में कार्य करता था।

कुछ समय बाद मेरे पिता ने मेरी बहन सुशीला देवी व बहनोई लादूराम सैन निवासी श्याम नगर के सुझाव पर नौकर को एजेंसी से हटाकर खुद के घर रख लिया। इसके लिए हमने मना किया, लेकिन उन्होंने नहीं मानी। नौकर प्रिंस करीब दो साल से हमारे घर रह रहा था। पांच अक्टूबर को उसके पिता प्रिंस के साथ बैंक गए और 15 लाख रुपए लेकर आए थे। वे उन्हें अलमारी में रखकर दोपहर में सो रहे थे। मौका देखकर प्रिंस अलमारी में रखे 15 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। इसके बाद प्रिंस ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। 

ऐसे आया पकड़ में 
डीसीपी आनंद ने बताया कि टीम ने पेशेन्ट केयर एजेंसी मानसरोवर के जरिए प्रिन्स की जानकारी जुटाई। उसका मूल पता लेकर बेलहर बिहार का होना पाया। टीम ने लोकेशन ली तो अंतिम बार उसकी लोकेशन रेलवे स्टेशन की आई। इसके बाद आरोपी को उसके गांव से पकड़ लिया। उससे चोरी किए 14.20 लाख रुपए बरामद कर लिए। आरोपी चोरी के रुपयों से नेपाल जाने की फिराक में था। 

Read More झुंझुनूं में उपखण्ड अधिकारी दो लाख रुपए और कीमती डिनर सेट रिश्वत में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं