फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
सूरत जिले में भी शाखा खोलने का प्रस्ताव
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक लि० की जगतपुरा शाखा का बुधवार को शुभारम्भ हुआ
जयपुर। फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक लि० की जगतपुरा शाखा का बुधवार को शुभारम्भ हुआ। बैंक निदेशक मंजू जैन ने फीता काट कर शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष रोहित बोहरा एवं संचालक मण्डल के सदस्य मधुकर गर्ग, एन. के. जालानी, दिनेश पुरोहित एवं प्रबन्ध निदेशक सुनील पामेचा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शाखा के अधिकारी एवं गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे।
बैंक की यह शाखा अन्य शाखाओं की तरह पूर्णतया कम्प्यूटरीकृत एवं वातानुकूलित हैं। शाखा में उन्नत सुरक्षा से सुसज्जित लॉकर सुविधा के साथ रूपे एटीएम सुविधा भी उपलब्ध है। बैंक के अध्यक्ष अभिमन्यु गोलछा ने अपने संदेश में बताया कि बैंक की स्थापना जयपुर में 1959 में की गई थी एवं पिछले 65 वर्षों से यह बैंक अपने ग्राहकों को उच्च स्तर की बैंकिग सेवाएं प्रदान कर रहा है। वर्ष 2011 से बैंक मल्टी स्टेट की श्रेणी में पंजीकृत हो चुका है। बैंक की क्षेत्रीय विस्तार की नीति के अन्तर्गत गुजरात राज्य में वर्तमान पालनपुर एवं अहमदाबाद के अतिरिक्त सूरत जिले में भी शाखा खोलने का प्रस्ताव है।
बैंक के उपाध्यक्ष रोहित बोहरा ने बताया कि बैंक की वर्तमान मे दस शाखाओं पर रूपे एटीएम की सुविधा उपलब्ध है। बैंक के ग्राहकों को, देशभर में 2.5 लाख से अधिक ATM पर Ru-pay Debit Card की सुविधा उपलब्ध है। बैंक अपने ग्राहकों को UPI / E-com/QR Code के माध्यम से भुगतान सुविधा प्रदान कर रहा हैं साथ ही मोबाईल एप के द्वारा RTGS / NEFT एवं IMPS के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। बैंक की सुदृढ ऋण स्वीकृति प्रणाली एंव उत्कृष्ट अनुसरण एवं वसूली प्रबन्धन के फलस्वरूप बैंक का नेट एन.पी.ए. का प्रतिशत लगातार पिछले 21 वर्षों से शून्य है। बैंक पिछले 30 वर्षों से अंशधारकों को लाभांश वितरित करता आ रहा है। बैंक के प्रबन्धन मण्डल के अध्यक्ष एस. के. गोलछा ने बताया कि वर्तमान में बैंक के 70000 से भी अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं एवं कुल 26 शाखाएं हैं। बैंक का कुल व्यवसाय वर्तमान में करीब 890 करोड रूपये से अधिक हैं जो कि सदस्यों एवं ग्राहकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
Comment List