जयपुर में बुजुर्ग महिला के घर बड़ी लूट : 7 दिन पहले आई नेपाली नौकरानी का हाथ, 2 बदमाशों को बुलाकर महिला और नौकर को बनाया बंधक ; 50 लाख के गहने और 7 लाख नगद लेकर फरार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जारी
मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और उनके दो नौकरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने 50 लाख रुपए के गहने और 7 लाख नकद लूट लिए
जयपुर। मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला और उनके दो नौकरों को बंधक बनाकर बदमाशों ने 50 लाख रुपए के गहने और 7 लाख नकद लूट लिए। यह वारदात देवी नगर में मंजू कोठारी (75) के घर पर हुई। पुलिस को सुबह 6 बजे घटना की जानकारी मिली और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं।
नेपाली नौकरानी ने दिया वारदात को अंजाम
एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के अनुसार, लूट की इस वारदात में मंजू कोठारी की नई नेपाली नौकरानी सावित्री का हाथ था। उसने रात करीब 11 बजे घर का दरवाजा खोलकर दो बदमाशों को अंदर बुलाया। उस वक्त मंजू कोठारी और उनके दोनों नौकर अपने-अपने कमरों में थे। बदमाशों ने पहले नौकरों को और फिर मंजू कोठारी को पीटा और उन्हें बंधक बना लिया।
अलमारी तोड़कर गहने और नकदी लेकर फरार
बदमाशों ने मंजू कोठारी के कमरे की अलमारी तोड़कर 7 लाख रुपए नकद, 50 लाख के गहने और अन्य सामान लूट लिया। घटना के बाद मंजू कोठारी घायल हो गई, लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने सावित्री और अन्य बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
7 दिन पहले रखी गई थी नेपाली नौकरानी
जांच में खुलासा हुआ है कि मंजू कोठारी के पति का 2007 में देहांत हो गया था। उनके पति ज्वेलरी के व्यवसाय से जुड़े थे। पति के निधन के बाद से मंजू कोठारी अपने नौकरों के साथ अकेली रह रही थीं। उन्होंने 7 दिन पहले ही एक परिचित के कहने पर नेपाली नौकरानी सावित्री को काम पर रखा था।
पुलिस ने जांच तेज की
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वारदात ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comment List