एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई : 10 साल से फरार आरोपी हरियाणा से दस्तयाब, आरोपी पर घोषित था 20 हजार का ईनाम

थाना कोतवाली टीम को सौंपा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की कार्रवाई : 10 साल से फरार आरोपी हरियाणा से दस्तयाब, आरोपी पर घोषित था 20 हजार का ईनाम

बांसवाड़ा जिले से 20 हजार रुपये इनामी उक्त आरोपी को जिले की कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीआईए रोहतक टीम की मदद से लाखों रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा से गुजरात तस्करी करने के मामले में 10 सालों से फरार चल रहे आरोपी ट्रक मालिक राजकुमार पुत्र जगदीश निवासी करोथा जिला रोहतक हरियाणा को उसके गांव से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। बांसवाड़ा जिले से 20 हजार रुपये इनामी उक्त आरोपी को जिले की कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
     
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने वांछित आरोपियों, गैंगस्टर्स, संगठित गिरोहों के बारे में आसूचना संकलन कर बदमाशो की धरपकड़ के लिए उपमहानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की विभिन्न टीमों को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रवाना किया गया है। एडीजी एमएन ने बताया कि बांसवाड़ा जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 19 मार्च 2015 को नाकाबंदी तोड़कर भागे ट्रक को दाहोद लिंक रोड पर रोक लाखों रुपये कीमत की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 500 कार्टन व साबुन व सर्फ के 800 कार्टन जप्त कर मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। आरोपी फर्जी सॉप फैक्ट्री व ट्रांसपोर्ट कम्पनी के बिल और बिल्टी की आड़ में हरियाणा निर्मित अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जा रहे थे। मामले में आरोपी ट्रक मालिक राजकुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

एमएन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांसवाड़ा एसपी द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आसूचना संकलन के दौरान एजीटीएफ के सदस्य एएसआई शैलेंद्र शर्मा व कांस्टेबल बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि उक्त इनामी आरोपी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश में ट्रक चलाकर फरारी काट रहा है, जो फिलहाल अपने गांव आया हुआ है।
     
इस सूचना पर उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के कोर्डिनेशन में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल मदन लाल, अरुण कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार व कुलदीप सिंह की टीम को रोहतक रवाना किया गया। टीम ने स्थानीय सीआईए सेकंड रोहतक की टीम की सहायता से आरोपी राजकुमार के गांव करोथा में घेराबंदी कर आरोपी को डिटेन कर लिया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली बांसवाड़ा के एएसआई वीरेंद्र पाल सिंह एवं हेड कांस्टेबल सोहन लाल को सुपुर्द किया गया।
       
इस संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई शैलेंद्र कुमार व कांस्टेबल बृजेश कुमार की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल मदन लाल, अरुण कुमार व कांस्टेबल कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही। रोहतक सीआईए टीम से एएसआई संतकुमार, दिनेश कुमार व हेड कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
गुलदस्ता लेकर अकबरी गेट, बुलंद दरवाजा से संदली गेट होकर आहाता नूर पहुंचे।
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य