पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
रात्रि के समय 11 बजे मौजूदा कांस्टेबल को धक्का देकर हो गए थे फरार
दूसरे आरोपी मनीष मीणा को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 अलग-अलग टीम प्रयास कर रही है।
दौसा। लालसोट पुलिस थाने से पुलिस हिरासत से रेप व अपहरण के 2 आरोपियों के फरार होने के मामले में पुलिस ने कारर्वाई एक आरोपी अक्षय मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं दूसरे आरोपी की पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीना ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर पुलिस टीम के द्वारा आरोपित अक्षय उर्फ गोलू पुत्र जोगेंद्र मीणा निवासी बंधा वाली ढाणी थूणियाघिराजपुरा थाना झांपदा एवं मनीष पुत्र हनुमान मीणा निवासी श्रीरामपुरा थाना लालसोट को जयपुर से थाना लालसोट लाया गया था।
आरोपी रात्रि के समय 11 बजे मौजूदा कांस्टेबल को धक्का देकर फरार हो गए थे। इस पर थाना लालसोट व साइबर सेल के संयुक्त प्रयास से अक्षय को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी मनीष मीणा को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 अलग-अलग टीम प्रयास कर रही है।
Comment List