एजीटीएफ की कार्रवाई : फरार 25 हजार रुपए का इनामी चंदन तस्कर गिरफ्तार

चोरी का एक मुकदमा दर्ज है

एजीटीएफ की कार्रवाई : फरार 25 हजार रुपए का इनामी चंदन तस्कर गिरफ्तार

चंदन के पेड़ों की चोरी कर तस्करी करने के मामले में करीब नौ साल से फरार चल रहे शातिर चंदन तस्कर कालूराम जाट निवासी हरनी कला कोतवाली भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। 

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने उदयपुर के जिला कलेक्टर एवं बांसवाड़ा के सेशन न्यायाधीश एवं एसडीएम के सरकारी निवास एवं नर्सरी के गार्ड को बंधक बना मारपीट कर चंदन के पेड़ों की चोरी कर तस्करी करने के मामले में करीब नौ साल से फरार चल रहे शातिर चंदन तस्कर कालूराम जाट निवासी हरनी कला कोतवाली भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। 

एजीटीएफ एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि चंदन के पेड़ों की चोरी कर तस्करी के मामले में बांसवाड़ा जिले के थाना कोतवाली में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी व उदयपुर जिले के भूपालपुरा थाने का स्थाई वारंटी कालूराम जाट नौ साल से फरार था। इस पर बांसवाड़ा जिले में तीन एवं उदयपुर जिले में चंदन के पेड़ों की चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटा इसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया। इस दौरान टीम के सदस्य कांस्टेबल विजय सिंह, गोपाल धाबाई एवं डीएसटी भीलवाड़ा के कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह को इसके बारे में सूचना मिली। टीम ने भीलवाड़ा जिले में कोतवाली थाना तहत तेजसिंह सर्किल से बड़ी मुश्किल से आरोपी को डिटेन किया। गिरफ्तार कालूराम जाट शातिर किस्म का है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपने पास मोबाइल रखना भी छोड़ दिया। अपने गांव, परिजनों एवं रिश्तेदारों से किनारा कर यूपी, एमपी और महाराष्टÑ में आइसक्रीम की लोरी चलाकर फरारी काट रहा था। कभी-कभी रात के अंधेरे में छुपते-छुपाते परिजनों से मिलने आता और सुबह होने से पहले वापस निकल जाता था।

 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

हाथी सवारी का लुत्फ उठाने वालों की संख्या में हुई हर साल बढ़ोतरी हाथी सवारी का लुत्फ उठाने वालों की संख्या में हुई हर साल बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार हाथी गांव में 70 से अधिक हाथी रहवास कर रहे हैं। 
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर में वाइस चांसलर्स सम्मेलन 2025 का सफल समापन
केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं : रवनीत सिंह बिट्टू
चीन का दौरा कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रम्प, जिनपिंग से फोन पर की बात 
इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार, नए तरीकों से ऐसा करेंगे : नेतन्याहू
परिवार के बाहर रहने पर बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
अब पाकिस्तान के आम लोग घर में पाल सकते हैं शेर, चीता और टाइगर, 50,000 रुपए देकर लेना होगा लाइसेंस