भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई
रामनगरिया थाना इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक दूसरी गति से अन्य तेज रफ्तार कार घुस गई
जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में मुख्यमंत्री के काफिले के बीच में अचानक दूसरी गति से अन्य तेज रफ्तार कार घुस गई। जिससे काफिले के आगे चल रहे डिप्टी की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और डिप्टी के हल्की चोटें आई हैं। अचानक हुए हादसे से काफिले में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या बड़ी इकट्ठी हो गई। हादसे के बाद भजनलाल स्वयं घायलों को अस्पतला लेकर पहुंचे। हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है।
वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को साइड में हटाकर यातायात को सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार करीब 3:30 बजे सीएम का काफिला उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रिसीव करने जा रहा था। इस दौरान अक्षय पत्र चौराहे के पास आगे चल रही कार में डिप्टी की गाड़ी से एक तेज रफ्तार गाड़ी टकरा गई, जिससे हादसा हो गया।
Comment List